200% रिटर्न देने के बाद ये Multibagger Share फिसला, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की राय

By themoneymantra@admin
Published on

Multibagger Share: शेयर बाजार में आजकल बीएसई शेयर की खूब चर्चा की जा रही है। यह चर्चा बीएसई के रिकॉर्ड हाई लेवल को छूने की बात हैं। जी हाँ एक साल पहले अगस्त के महीने में 890 रूपए के आस पास उतार चढ़ाव में यह शेयर कारोबार कर रहा था लेकिन इस साल की बात करें तो अगस्त के माह में शेयर 2689 रूपए से भी आगे बढ़ गया है। इस शेयर ने एक साल के भीतर 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हासिल की है।

यह भी पढ़ें- HAL के शेयर की कीमत ₹26,000 करोड़ की एयरो-इंजन खरीद के बाद 5% बढ़ी, शेयर पर रखें नजर

हाई लेवल पर आकर शेयर में आई गिरावट

शेयर 3,364.70 रूपए के हाई लेवल पर आकर 17 प्रतिशत नीचे गिरा है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को कहा है कि शार्ट टर्म पीरियड में यह शेयर दो से दिन में 2800 रूपए पर पहुंच जाएगा क्योंकि अभी यह इसी के आस पास कारोबार पर लगा हुआ है।

५२ सप्ताह में शेयर का सबसे अधिकतम प्राइस ३,३६४.७० रूपए तथा सबसे कम प्राइस 1,085.60 रूपए रहा है। अभी के समय में इसका मार्केट कप 37.05KCr हो गया है। और शेयर की मौजूदा कीमत 2,737 रूपए है। कल के दिन यानी की 3 सितम्बर 2024 को इसमें -28.10 (1.02%) प्रतिशत गिरावट आई है। लेकिन निवेशक इसके शेयर में निवेश करके मालामाल बन चुके हैं।

एक्सपर्ट ने दी खरीदने की राय

टेक्निकल रिसर्च मोतीलाल ओसवाल और डेरिवेटिव एनालिस्ट शिवांगी सारदा ने निवेशकों को शेयर पर निवेश करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि वे अगले एक दो दिनों में बीएसई शेयर की खरीद सकते हैं। वे शेयर पर २८०० रूपए का टारगेट प्राइस रखने की राय देती हैं। इसके साथ २६३५ रूपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

शिवांगी का कहना है कि डिमैट अकाउंट लगातार आगे बढ़ता जा रहा है इसलिए बीएसई को इग्नोर निया किया जा सकता है। पिछले साथ महीनों तक यह शेयर बहुत ही धीमी चाल से चल रहा था लेकिन अब यह बेहतर चाल के साथ आगे बढ़ रहा है।

सुपरट्रेड इंडिकेटर का संकेत

सुपरट्रेड इंडिकेटर से पता चला है कि 31 जुलाई को शेयर खरीदना बेहतर रहेगा क्योंकि इसके बाद शेयर बढ़ोतरी कर सकता है।

BSE शेयर का प्राइस एक्शन

आप शेयर प्राइसे एक्शन मोर्चे को देख सकते हैं डेली चार्ज में जितने भी आवश्यक शॉर्ट एवं लॉन्ग मूविंग हैं वे 5, 10, 30, 50, 110 एवं 200 DMA के ऊपर हैं।

BSE Share का RSI

अभी के समय में 59.7 के लेवल पर BSE शेयर रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स दिखाई दे रहा है। इसके अतिरिक्त तेजी के संकेत के साथ डेली एमएसडी इस समय सेंट्रल एवं सिंग्नल लाइन से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Leave a Comment