रतनइंडिया पावर के शेयरों में आया उछाल, 0.51 प्रतिशत बढ़ गई कीमत!

By themoneymantra@admin
Published on
रतनइंडिया पावर के शेयरों में आया उछाल, 0.51 प्रतिशत बढ़ गई कीमत!
रतनइंडिया पावर के शेयरों में आया उछाल, 0.51 प्रतिशत बढ़ गई कीमत!

Ratan India Power Share Price: शेयर बाजार में आज मंगलवार, 17 सितंबर 2024 के दिन काफी तेजी देखी जा रही है। रतनइंडिया पावर के शेयर में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयर आज 0.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 15.58 रूपए पर पहुंच गया था लेकिन अब शेयर गिरते हुए दिखाई दे रहें हैं। अभी तक 0.26 प्रतिशत की गिरावट आ गई है जिससे यह 1539 पर पहुंचे गए हैं। आइए जानते हैं इस शेयर की सम्पूर्ण डिटेल्स यहाँ।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़

15.58 पर पहुंचा शेयर

आज सुबह कम्पनी का शेयर 15.50 पर खुला था और उसके बाद शेयर में शानदार बढ़ोतरी होना आरम्भ हो गई। यह शेयर 9:40 am पर 0.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 15.58 रूपए पर पहुंच गया। यह शेयर का आज के दिन का अभी तक का हाई प्राइस दर्ज किया है। लेकिन थोड़ी देर बाद शेयर घटने लगा और इसकी कीमत कम होने लगी। जिस प्रकार इसमें वृद्धि हुई उस प्रकार अब गिरावट हो रही है। अभी मौजूदा समय में शेयर 15.39 रूपए पर कारोबार कर रहा है।

शेयरों का प्रदर्शन

आज के दिन शेयर में काफी उतार चढ़ाव दिखाई दे रहा है। पहले शेयर की कीमत में उछाल आया और अब शेयर की कीमत लगातार गिरावट होनी आरम्भ हो गई है। अभी 1137 am पर शेयर की कीमत 15.39 रूपए पर ट्रेड कर रही है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 21.10 रूपए तथा लो लेवल 6.25 रूपए रही है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 8.30KCr रूपए हो गया है।

एक साल में दिया 122.01% रिटर्न

पिछले एक साल में रतनइंडिया पावर के शेयर ने 122.01 प्रतिशत की वृद्धि की है। पिछले छह महीने में 88.17 प्रतिशत और एक हफ्ते में 1.98 प्रतिशत की वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदलने जा रहें हैं बोनस शेयर ट्रेडिंग के नियम, Sebi ने लिया बड़ा फैसला! जानें क्या है डीटेल?

क्या करती है कम्पनी?

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक बड़ी निजी कम्पनी है। यह बिजली निर्माण करने का काम करती है और इसकी स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। कम्पनी थर्मल पावर प्लांट चलाती है जिन्हें कोयले से चलाया जाता है और बिजली का निर्माण होता है। आपको बता दें कंपनी के 2,700 मेगावाट के थर्मल प्लांट महाराष्ट्र राज्य के अमरावती और नासिक में स्थित हैं। यह कम्पनी देश में बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करती है।

Leave a Comment