Penny Stock: शेयर बाजार में गुरुवार ५ सितम्बर २०२४ को रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर भारी उछाल के साथ बढ़ते हुए नजर आए हैं। शेयर ओपन होने पर इसकी कीमत ११.८९ रूपए थी जो कुछ देर में बढ़ी और बढ़ती ही चली गई और कीमत १३.८७ रूपए पर पहुंच गई। पिछले दो दिनों के भीतर शेयर में ३२ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आपको बता दें शेयर पर +२.३१ (१९.९८%) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयर पर अपर सर्किट लगा और शेयर इस कीमत तक पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप २.१५kCr रूपए है। ५२ वीक में शेयर का हाई लेवल १६.८३ रूपए तथा लो लेवल ९.९० रूपए रहा है। Rama Steel Tubes Ltd स्मॉलकैप कंपनी है जो डिफेंस उपकरण, गोला बारूद, वैपन्स तथा विस्फोटक से सम्बंधित विभिन्न सैन्य और सुरक्षा हार्डवेयर उपकरणों के मैन्युफेक्चरिंग का काम करेगी।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
Rama Steel Tubes Ltd ने की नई शुरुआत
कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन भी अपर सर्किट लगा है जिसकी तेजी के पीछे कंपनी द्वारा की गई घोषणा को बताया जा रहा है। आपको बता दें कंपनी मंगलवार के दिन जानकारी साझा की है, रामा डिफेन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी स्थापित की गई है। इसके बाद ही कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री द्वारा इसे २ सितम्बर २०२४ को इंकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
विदेशी इन्वेस्टरों ने भी किया निवेश
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर को विदेशी निवेशकों ने भी जमकर ख़रीदा है। १० रूपए प्रति शेयर के भाव से १.५० करोड़ रूपए तक के शेयर अमेरिकी मिनर्वा वेंचर्स फंड द्वारा बाय किए गए हैं। इन शेयर को करीबन १५ करोड़ रूपए में बाय किया गया है। इसके अतिरिक्त ३० करोड़ रूपए के शेयर बिसु ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड के तहत खरीदने गए हैं। उन्होंने ३ करोड़ शेयर खरीदें हैं।
यह भी पढ़ें- PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी के इस ऐलान के बाद बढ़े शेयर
पांच साल में दिया तगड़ा रिटर्न
कंपनी ने अपने कारोबार को मजबूत बनाने के लिए वर्ष २०२३ में चार बार तथा इसी साल दो बार बोनस शेयर अपने शेयर होल्डर्स को दिए हैं।
पिछले पांच वर्षों में रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को १७०० प्रतिशत का शानदार रिटर्न प्रदान किया है। एक साल और छह महीने के भीतर शेयर ने केवल १० प्रतिशत का ही रिटर्न प्रदान किया है। इस अवधि में शेयरों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जो लम्बे समय तक निवेश में जुड़े रहें हैं उन्हें ही तगड़ा मुनाफा हुआ है। एक महीने में निवेशकों को शेयर ने २५ प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।