15 दिनों में रिटर्न की बारिश करेंगे ये 2 Railway PSU Stocks, जानें टारगेट डीटेल

By themoneymantra@admin
Published on
15 दिनों में रिटर्न की बारिश करेंगे ये 2 Railway PSU Stocks, जानें टारगेट डीटेल
15 दिनों में रिटर्न की बारिश करेंगे ये 2 Railway PSU Stocks, जानें टारगेट डीटेल

Railway PSU Stocks: शेयर बाजार आजकल तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ कंपनियों के शेयर तो आसमान छूते दिखाई दे रहें हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न प्रदान करके मालामाल बना दिया है। आपको बता दें 12 ट्रेंडिंग सीजन में बाजार ग्रीन निशान पर क्लॉस होता था। ब्रोकरेज हाउसेस ने रेलवे सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में तेजी बढ़ने के संकेत देखें हैं। अगर आप इन शेयर में निवेश करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए आगे लेख में इस पूरी जानकारी को जानते हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना ये शेयर, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर

ये हैं रेलवे सेक्टर कंपनी के स्टोक्स

आपको बता दें ब्रोकरेज हाउसेस ने रेलवे सेक्टर की बड़ी और प्रसिद्ध कंपनी Indian Railway Ctrng and Trsm Crop Ltd (IRCTC) तथा Rail Vikas Nigam Limited कंपनियों के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। उन्होंने इनके स्टॉक को किस कीमत पर खरीदना है तथा स्टॉप लॉस एवं टारगेट प्राइस की जानकारी बताई है।

IRCTC शेयर प्राइस टारगेट क्या है?

IRCTC शेयर के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी राय देते हुए निवेशकों से इस स्टॉक को खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि यह शेयर 15 दिनों के भीतर बेहतर रिटर्न प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने शेयर को खरीदने के साथ उस पर 980 रूपए से लेकर 1020 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है। इसके साथ 900 रूपए तक का स्टॉपलॉस रखने के लिए कहा है। वर्तमान समय में आईआरसीटीसी के एक स्टॉक की कीमत ९३३. ५० रूपए पर पहुंच गई है। अभी के समय में कंपनी का मार्केट कैप 7452KCr रूपए है। 52 सप्ताह में इसके स्टॉक का अधिक प्राइस 1,138.90 रूपए तथा सबसे कम प्राइस 635.55 रूपए रहा है।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है ये फाइनेंशियल शेयर, एनालिस्ट Foram Chheda का सुझाव, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

RVNL शेयर प्राइस टारगेट

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 15 दिनों के भीतर अपनी निवेशकों के ऊपर बेहतर रिटर्न की बारिश कर सकते हैं। यह मानकर एक्सिस डायरेक्ट ने निवेशकों को आरवीएनएल के शेयर पर निवेश करने की सलाह दी है। निवेशकों को यह शेयर ५९० रूपए से लेकर ६०२ रूपए के बीच में खरीदना है। शेयर पर आपको ६५५ रूपए का टारगेट प्राइस तथा ५८२ रूपए स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। वर्तमान समय में इस शेयर की कीमत 603.55 रूपए पर पहुंच गई है। और कंपनी का मार्केट कैप १. २७Lcr पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Comment