RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर

By themoneymantra@admin
Published on
RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर
RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर

गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को भारत सरकार द्वारा चार नई सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया। इन चार कंपनियां में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिकल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं सतलुज जल विद्युत् निगम (एसजेवीएन ) आदि के नाम शामिल हैं। पहले नवरत्न कंपनियों की संख्या 21 थी जो कि अब चार नई नवरत्न कंपनियां जुड़कर संख्या 25 हो गई है।

आपको बता दें ये जो चारों जो कंपनियां हैं इनमे से 3 कंपनियों के स्टॉक शेयर बाजार में सूचीबद्ध किए हुए हैं। ये सूचीबद्ध कंपनियां एनएचपीसी, रेलटेल और एसजेवीएन हैं। नवरत्न का दर्ज मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि इन कंपनियों के शेयर में तूफानी तेजी आ सकती है। अब निवेशक सोमवार का इन्तजार कर रहें हैं कि कंपनी कैसा प्रदर्शन करती हैं। तो चलिए इस जानकारी के बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना ये शेयर, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर

कंपनियों ने ये कहा बयान में

आपको बता दें एनएचपीसी ने एक बयान जारी कर कहा है, कि वित्त मंत्रालय के सार्वजानिक उद्यम विभाग के 30 अगस्त 2024 के आदेश के मुताबिक, एनएचपीसी को नवरत्न कंपनी के रूप में घोषित किया गया है। इस वजह से इसे परिचालन एवं वित्तीय स्वायत्तता भी मिलती है। इसके अतिरिक्त आर. के. चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने बोला, यह एनएचपीसी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और कहा यह हमारी श्रेष्ठ वित्तीय परिचालन सफलता की पहचान है।

भारतीय विद्युत् क्षेत्र में एनएचपीसी कंपनी ने अपनी महवत्पूर्ण भूमिका निभाई है और अपना सम्पूर्ण योगदान देते हुए आगे बढ़ रही है। यह पनबिजली क्षमता को बढ़ाने में बेहतर काम करते हुए दिखाई दे रही है। देश की बिजली आवश्यकताओं को पूर्ति के लिए बिजली का उत्पादन और उसकी बिक्री करती है।

यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी

ये हैं 21 नवरत्न कंपनियों के नाम

जिन चार कंपनी के नाम नवरत्न लिस्ट में आया है उसके अतिरिक्त हम यहां पर आपको 21 नवरत्न कंपनियों के नाम नीचे बताने जा रहें हैं।

  1. राष्ट्रीय इस्पात निगम
  2. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
  3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  4. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  5. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
  6. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  7. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
  8. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  9. रेल विकास निगम लिमिटेड
  10. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
  11. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
  12. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  13. संस्कार
  14. राष्ट्रीय निर्माण निगम लिमिटेड
  15. इरकॉन इंटरनेशनल
  16. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  17. सेंट्रल वेयरहाउस लिमिटेड
  18. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
  19. एनएमडीके लिमिटेड
  20. इरेडा
  21. गुडकेएल

Leave a Comment