मुनाफे की दौड़ लगाएगा ये PSU Stock, ब्रोकरेज ने 30% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह

By themoneymantra@admin
Published on

National Aluminium Ltd Share: शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने उच्च स्तर छू कर रिकॉर्ड बना दिया है वहीं कई कंपनियों के शेयर तो 10 प्रतिशत से भी अधिक उछाल के साथ आगे बढ़ें हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों ने भी बढ़ोतरी की है। इन्हीं के बीच नेशनल एल्युमीनियम नाल्को कंपनी भी तेजी करते हुए देखी गई। कल गुरुवार को इसके शेयर 182.20 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज 183.29 रूपए पर ओपन हुए थे।

इसके पश्चात शेयर में काफी उतार चढ़ाव देखा गया और शेयर 185.03 के हाई पर पहुंचा। हालांकि इसमें थोड़ा कमी आई और इसका शेयर 183.50 रूपए की कीमत पर क्लोज हुआ। लेकिन आज बढ़ोतरी शानदार रही है। पिछले एक साल में इसके शेयर का हाई लेवल 209 तथा लो लेवल 88.60 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 33.78KCr हो गया है।

यह भी पढ़ें- इन 5 कारणों से आई शेयर बाजार में भारी तेजी, सेंसेक्स 84,000 के पार, निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

236 पार जाएगा शेयर

नाल्को के शेयर में आ रही तेजी को देखते हुए एंटिक ब्रोकिंग ने कहा है की इन्वेस्टर इसे जरूर बाय करें। अभी यह 183 रूपए के लेवल पर है लेकिन आगे 235 के पार भी जा सकता है। यानी की मौजूदा प्राइस से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है। पिछले एक वर्ष में इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान किया है जो 95 फीसदी दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें- RVNL, IRFC सहित रेलवे सेक्टर के इन शेयरों में निवेशक काम रहे जबरदस्त मुनाफा, हो रही है ताबड़तोड़ कमाई

ब्रोकरेज ने दी सलाह

नाल्को ने अपने कारोबार की जानकारी देते हुए कहा है की वह हर साल करीबन 13 लाख टन एल्युमिना एवं 4 लाख टन एल्युमीनियम निर्माण करने का कार्य और बिक्री करती है। यह दर्शाता है की कम्पनी का कारोबार कितना बड़ा है। ब्रोकरेज यह जानकारी निवेशकों को समझाने के लिए बता रहें हैं। इसके आलावा एल्युमीनियम बनाने के लिए जिस सामान की आवश्यकता होती है उसे बहुत ही कम खर्चे में निर्मित करके बेचती है। इसके द्वारा बनाए गए पदरश जैसे नाल्को एल्युमिना का दूसरे देशों में भेजते हैं।

Leave a Comment