PSU Stock: आज मंगलवार के दिन NBCC का पीएसयू स्टॉक फोकस में दिखाई दिया। कल सोमवार के दिन यह स्टॉक 93.31 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज 94.70 रूपए पर ओपन हुआ इसके बाद शेयर थोड़ा और अधिक बढ़ा और 95.35 रूपए पर पहुंच गया। लेकिन फिर इसमें गिरावट होनी शुरू हो गई जिससे यह 92.32 रूपए पर पहुंच गया। बता दें इस सरकारी कंपनी के शेयरों में उतार चढ़ाव की वजह गोवा सरकार से एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया गया है। जिसके कारण इसके शेयरों में आजकल तूफानी तेजी आ रही है।
कम्पनी के शेयर का 52 वीक में हाई प्राइस 139.83 रूपए और लो लेवल 42.10 रूपए रहा है। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 24.29KCr रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- एक साल में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों ने किया कमाल
कंपनी को मिला बड़ा काम
आपको बता दें एनबीसीसी लिमिटेड को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है जिसकी लागत करीबन 17.26 करोड़ रूपए है। इसके तहत विभिन्न रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का कार्य होगा
इस प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कम्पनी को जुंटा हाउस, मिनी कवेन्शन सेंटर, सरकारी गैराज, सरकारी क्वार्टर, पणजी में सर्किट हाउस और प्रशासनिक भवन के पुनर्विकास तथा निर्माण का कार्य किया जाएगा। कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर हासिल हो रहें हैं इसी महीने पिछले वीक में एक ऑर्डर और प्राप्त हुआ था जो की 168 करोड़ रूपए का है। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर में आई भारी गिरावट, 9% गिरा शेयर, 73% घटा मुनाफा!यह भी पढ़ें-
1 साल में 100% से अधिक रिटर्न
यदि एक साल पहले आपने एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया होता तो आज उनकी रकम डबल होकर आपको मिलनी थी। इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अभी अधिक का रिटर्न प्राप्त किया है। 6 महीने में शेयर प्रदर्शन की बात करें तो ज्यादा शानदार नहीं रहा है। क्योंकि शेयर ने 2 प्रतिशत की उछाल करके अपना प्रदर्शन ख़राब किया है। इसके अतिरिक्त पिछले एक महीने से इसमें लगातार गिरावट हो रही है।
इतने लम्बे समय से सुस्त पड़ने के बाद बीतें कुछ दिनों से शेयर में तेजी आ रही है। कल सोमवार के दिन शेयर ने 7 प्रतिशत से अधिक का अपर सर्किट लगया है। ओपनिंग टाइम पर शेयर लाल निशान पर खुले थे जिसके पश्चात ही इसमें तेजी आई है।