Premier Energies IPO Listing: सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी प्रीमियम एनर्जीज के स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को मजेदार रिटर्न प्रदान किया है। जी हां जैसे ही प्रीमियर शेयर बाजार में लिस्टिंग की गई उस समय इसके मौजूदा शेयर की कीमत ४५० रूपइ पर थी लेकिन शेयर लिस्ट होने के पश्चात बढ़कर ९९० रूपए की ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी में IPO Listing के पश्चात निवेशकों को लिस्टिंग गेन १२० प्रतिशत प्राप्त हुआ है। जो शेयर धारक शेयर बेचते हैं उनको ऑफर फॉर सेल का लाभ दिया जाएगा।
यह दर्शाता है कि निवेशकों को शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा हासिल हुआ है। लेकिन शेयर में २५ प्रतिशत से अधिक गिरावट भी दर्ज की गई। ऐसा मान लीजिए कि इस शेयर ने इन्वेस्टरों को एक ही दिन में दोगुना मुनाफा अर्थात डबल पैसे दिए हैं। यह देखकर अन्य निवेशक भी इसके स्टॉक की ओर आकर्षित हो रहें हैं। आइए जानते हैं इस खास जानकारी के बारे में………..
यह भी पढ़ें- पहले किया मालामाल, अब कंगाल कर रहा ये Electric Mobility शेयर
Premier Energies IPO
प्रीमियर इनर्जीज का आईपीओ सदस्यता के लिए २७ अगस्त को खुला गया था जो २९ अगस्त को बंद हो गया था। आईपीओ २,८३०.४० करोड़ रूपए तक का था। निवेष्कों ने ७५ गुना सब्स्क्राइब किया था।
कंपनी ने IPO में १,२९१.४० करोड़ रूपए के शेयरों को निकाला तथा ३.४२ करोड़ शेयर एक रूपए की फेस वैल्यू वाले थे। कंपनी ने जितने भी शेयर के माध्यम से पैसे कमाएं हैं। वह इसका उपयोग किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए करेगी। कंपनी द्वारा इन्वेस्ट सब्डियरी प्रीमियम एनर्जीज ग्लोबल एन्वर्न्मेंट एनवार्न्मेन्ट प्राइवेट लिमिटेड में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- HAL के शेयर की कीमत ₹26,000 करोड़ की एयरो-इंजन खरीद के बाद 5% बढ़ी, शेयर पर रखें नजर
Premier Energies के बारे में
Premier Energies नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में काम करने वाली एक भारतीय प्रसिद्ध कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष १९९५ में की गई थी। कंपनी सौर सेल एवं सौर पैनल मैन्युफैक्चरिंग से सम्बंधित काम को करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सौर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सोल्यूशंस तथा ओ एंड एम आदि सोल्यूशंस शामिल हो रखें हैं। आपको बता दें यह भारत की कई बड़ी प्रसिद्ध कंपनियों जैसे कि टाटा पावर, एनटीपीसी तथा शक्ति पंप आदि को अपनी सर्विसेज प्रदान करने का काम करती है। प्रीमियम एनर्जीज लिमिटेड अपने प्रोडक्ट निर्यात करने का काम भारत के साथ विदेशों में अमेरिका, चीन, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, हांगकांग तथा फ़्रांस देशों में करती है।