₹72 तक टूट सकता है यह पावर शेयर, 75% तक होगा नुकसान, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो

By themoneymantra@admin
Published on
₹72 तक टूट सकता है यह पावर शेयर, 75% तक होगा नुकसान, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो
₹72 तक टूट सकता है यह पावर शेयर, 75% तक होगा नुकसान, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो

Bharat Heavy Electricals Ltd Share: शेयर बाजार में गुरुवार के दिन भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का शेयर २७९ रूपए के प्राइस लेवल पर खुला था जो मार्केट क्लोज होने तक २७३.३० रूपए पर पहुंच गया। आज इसमें -५.४० (१.९४%) की गिरावट हुई है। इस शेयर के प्रदर्शन को देखकर एक्सपर्ट ने निवेशकों को अवगत किया है और शेयर बाय करने के बजाय सेल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर पर ७२ रूपए का टारगेट प्राइस रखने के साथ सेल रेटिंग बताई है।

यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर

Bharat Heavy Electricals Ltd

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड एक भारतीय इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी है। कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन से सम्बंधित उपकरणों का निर्माण किया जाता है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप ९५.२३KCr रूपए हो गया है। ५२ सप्ताह में शेयर का हाई लेवल ३३५.३५ रूपए तथा लो लेवल ११३.५० रूपए रहा है।

एक्सपर्ट ने कहा बेच दो शेयर

अभी के समय में शेयर लेवल की बात करें तो शेयर अपने हाई लेवल से गिरावट के कारण ठीक २० प्रतिशत नीचे पर व्यापार कर रहा है। इसे देखकर अलग अलग विश्लेषकों द्वारा निवेशकों को अपनी राय दी गई है। कई विश्लेषक का कहना है कि अभी शेयर और नीचे गिर सकते हैं इससे निवेशकों को शेयर खरीदने का अच्छा मौका प्राप्त हो जाता है। क्योंकि बाद में शेयर में भाव में इजाफा हो सकता है।

लेकिन १० विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को इन्तजार नहीं करना चाहिए और अपने शेयर को बेच दें। HSBC द्वारा इसके शेयर पर ७२ रूपए का टारगेट प्राइस रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस

अडानी से प्राप्त हुआ था ऑर्डर

Bharat Heavy Electricals Ltd कंपनी को हाल की के दौरान ११,००० करोड़ से अधिक रूपए का कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कंपनी को तीन पावर विद्युत् प्रोजेक्ट को एस्टाब्लिशड करने का कार्य किया जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट के तहत प्राप्त हुई राशि में जीएसटी नहीं होगी।

BHEL ने यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कही है। इस बड़े कॉन्ट्रेक्ट से कंपनी के स्टॉक आगे चलकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इस कॉन्ट्रेक्ट के साइन बीएचईएल ने अडानी पावर के साथ २५ अगस्त २०२४ को किया था। कॉट्रेक्ट के तहत बॉयलर, टरबाइन तथा जनरेट जैसे उपकरण लाए जाएंगे जिससे तीन इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को स्थापित करने में आसानी और बेहतर तरीके का प्रयोग हो।

Leave a Comment