PNC इंफ्राटेक को मिला 2,039 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर, NAINA परियोजना से होगा कम्पनी की कमाई में बढ़ोतरी!

By themoneymantra@admin
Published on
PNC इंफ्राटेक को मिला 2,039 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर, NAINA परियोजना से होगा कम्पनी की कमाई में बढ़ोतरी!
PNC इंफ्राटेक को मिला 2,039 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर, NAINA परियोजना से होगा कम्पनी की कमाई में बढ़ोतरी!

PNC Infratech Ltd: आज सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 के दिन PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर चर्चा में दिखाई दे रहें हैं। कल की क्लोजिंग से यह शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर चुका है। आज के दिन का हाई लेवल 467.60 रूपए रहा है अभी 10:58 am पर यह शेयर 455.05 रूपए पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कम्पनी को हाल ही में महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से बहुत बड़ा कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त हुआ है। आइए इस कॉन्ट्रेक्ट की जानकारी आगे लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- GTL Infrastructure के शेयर भविष्य में देंगे तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस!

PNC इंफ्राटेक को मिला बड़ा ऑर्डर

PNC इंफ्राटेक के शेयर में कुछ दिन पहले काफी गिरावट हुई लेकिन आजकल शेयर में अपर सर्किट लग रहें हैं। हालिया में नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ़्लुएंस नोटिफाइड एरिया द्वारा कम्पनी को एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रेक्ट की लागत 2,039 करोड़ रूपए है। इस ऑर्डर से कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी और भविष्य में शेयर और तेजी के साथ वृद्धि कर सकते हैं। कम्पनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग पर 11 अक्टूबर 2024 को दी थी।

इतने दिनों में करना होगा पूरा

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड को सिडको से यह ईपीसी ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कम्पनी को 20 मीटर अथवा इससे अधिक चौड़ाई वाली सड़कों का निर्माण करना है। इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर, छोटे पुलों का निर्माण और स्ट्रीट लाइटिंग का काम करना है। यह सभी काम नैना परियोजना के तहत किए जाएंगे। परियोजना अवधि 1460 दिनों की है। अर्थात इस समय पर काम पूरा होना चाहिए।

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

पीएनसी का शेयर वर्तमान समय में 455 रूपए पर कारोबार कर रहा है जबकि पिछले साल 2024 में 310.05 रूपए पर पहुंचा हुआ था। यानी की इससे समझा जा सकता है की इस शेयर ने अपने निवेशकों को काफी बेहतर मुनाफा प्रदान किया है।

52 वीक में शेयर का हाई लेवल 574.80 रूपए तथा लो लेवल 310.10 रूपए रहा है। आजकल शेयर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे कम्पनी का कैप 11.67KCr रूपए पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- फ्री में 1 शेयर दे रही यह कंपनी, रॉकेट की तरह की भाग रहा शेयर

क्या करती है कम्पनी?

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड एक भारतीय इंफ़्रा कम्पनी है जो बुनियादी ढांचे के विकास, प्रबंधन और निर्माण करने का कार्य करती है। इस कम्पनी की स्थापना पीएनसी कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से वर्ष 1999 में हुई थी। लेकिन वर्ष 2007 में इसका नाम पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कर दिया था।

कम्पनी राजमार्ग, पुल, बिजली, फ्लाई ओवर, टावर, हवाई अड्डे, औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं अन्य बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट का काम करती है।

Leave a Comment