PN Gadgil Jewellers IPO: हाल ही में पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड कम्पनी ने अपना आईपीओ जारी किया है। जितने भी निवेशकों ने आईपीओ में शेयरों की बोली लगाई है उन्हें अब केवल लिस्टिंग का वेट करना है। आपको बता दें निवेशकों ने कम्पनी के आईपीओ को खूब पसंद किया है। ग्रे मार्केट में देखें तो आईपीओ बेहतर प्रदर्शन के साथ नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं निवेशकों को IPO सूचीबद्ध के समय कितना तगड़ा लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
कैसा मिला रिस्पॉन्स?
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार को जारी किया गया था। बोली लगाने के कुछ घंटों के भीतर तेजी आने लगी और निवेशकों ने सब्सक्राइब करना शुरू कर लिया इसके दिन के अंत तक निवेशकों ने कम्पनी में लगभग दोगुना सब्सक्राइब कर लिया था। आपको बता दें कम्पनी ने अपना आईपीओ शुरू करने से पहले एंकर इन्वेस्टरों से 330 करोड़ रूपए हासिल कर लिए थे। नीचे पॉइंट में सब्सक्रिप्शन की जानकारी जानते हैं।
- 1100 करोड़ रूपए के आईपीओ के लिए 1,00,31,19,142 शेयरों की बोलियां लगी जबकि कम्पनी ने 1,68,85,964 शेयर की बिक्री पेशकश की थी।
- क्यूआईबी श्रेणी से 136.85 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।
- गैर संस्थागत इन्वेस्टर – 56.08 गुना सब्सक्रिप्शन।
- आरआईआई इन्वेस्टर – 16.58 गुना सब्सक्रिप्शन।
गुरुवार को आईपीओ में बोली लगाने का अंतिम दिन तय किया गया था। करीबन 59.41 सब्सक्रिप्शन IPO को हासिल हुआ है। अर्थात कम्पनी ने जितने भी शेयरों के लिए बोली रखी थी उसके लिए निवेशकों ने 59 गुना से अधिक स्टॉक प्राप्त करने के लिए अप्लाई किया है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
कम्पनी ने आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 456 रूपए से लेकर 480 रूपए तय की है। ग्रे मार्केट में प्रीमियम 340 रूपए रखा है। इस प्रकार उम्मीद है की आईपीओ बाजार में सूचीबद्ध 820 रूपए पर हो सकता है। यह 71 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। फिलहाल रिजल्ट क्या आता है यह तो बाद में पता चलता है।
आईपीओ की क्या है जानकारी?
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड भारत की जानी मानी एक प्रसिद्ध ज्वेलरी कम्पनी है। इसने हाल ही में जानकारी दी है कि यह 850 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी करने तथा प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रूपए के शेयर बेचना वाली है। आपको बता दें कम्पनी की लगभग पूरी यानी की 99.9 प्रतिशत की इक्विटी एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास है। सुचना के अनुसार पता लगा है कम्पनी के शेयर बाजार में 17 सितंबर 2024 तक लिस्ट हो सकते हैं। कम्पनी ने बताया है कि वह आईपीओ से कमाए गए धन का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने, नए स्टोर खोलने तथा कर्ज चुकाने के लिए करेगी।