Penny Stock: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के स्टॉक ने तो आज कमाल कर दिया है। शेयर ने सुबह से 19.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। शनिवार को यह शेयर 1.26 रूपए पर क्लोज हुआ था और सोमवार के दिन 1.38 पर ओपन हुआ। इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट हुई और इसका आज का लो लेवल 1.32 रूपए रहा। लेकिन इसके बाद शेयर ने लगातार वृद्धि की है और 2:55 pm पर इसका शेयर 1.51 रूपए पर पहुंच गया। इसकी बढ़ोतरी 20 प्रतिशत होने से थोड़ी सी रही है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 3.52 रूपए तथा लो लेवल 1.20 रूपए हो गया है। आजकल कम्पनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 261.23Cr रूपए हो गया है। शेयर में उछाल आने के पीछे बड़ी जानकारी है जिसकी जानकारी लेख में आगे बताने जा रहें हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर मार्केट के ये 5 शेयर मचाएंगे तबाही, इनमें करें निवेश
पूरी जानकारी क्या है?
स्कूलों की शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। कम्पनी का कहना है की वह स्कूलों को इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल खरीदने के लिए शून्य लागत वाली EMI योजना की शुरुआत कर रखी है। इस नई पहल के तहत स्कूल की कक्षाओं को आधुनिक बनाने का कार्य किया जाएगा।
अब से डिजिटल चेक बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा यानी की पुराने चेकबोर्ड को बंद किया जाएगा। पुराने चेकबोर्ड में चॉक धूल का इस्तेमाल किया जाता था जिसकी धूल से बच्चों की स्वास की बीमारी अधिक देखने को मिली है। कम्पनी की इस पहल के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करके उनकी शिक्षा क्षेत्र में सुधार करना है। कम्पनी ने यह एक बेहतर निर्णय लिया है जो उसे भविष्य में और बेहतर बनाने में सहायता करेगा। इस वजह से कम्पनी के शेयर में आजकल तूफानी तेजी आ रही है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 3 साल में दिया 300% का छप्परफाड़ रिटर्न
एडकेट सेक्टर में तेजी
जब से भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान को शुरू किया तब से शिक्षा क्षेत्र में तेजी के साथ हो रहा है। एडकेट क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है की वर्ष 2025 तक यह मार्केट 10.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। डिजिटल समाधानों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इनका उपयोग 260 मिलियन स्टूडेंट करेंगे जो की 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल में हैं। स्टैंडर्ड कैपिटल का 100 करोड़ रूपए का निवेश इस क्षेत्र में क्रांति लाने में सहायक होगा।