Rajnish Wellness Ltd: ₹3 के शेयर में आया 6% का उछाल, कम्पनी ने लिया बड़ा फैसला!

By themoneymantra@admin
Published on

Penny Stock: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में काफी हलचल रही है। कई कंपनियों के शेयर ने तूफानी तेजी के साथ बढ़ोतरी की है तो कई शेयरों में काफी गिरावट देखी गई है। इस दौरान रजनीश वैलनेस के शेयर चर्चा में रहें हैं। कल के दिन कम्पनी के शेयर में 5.4 प्रतिशत का उछाल आया है जिससे इनकी कीमत 3.07 रूपए हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें कम्पनी ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है। कम्पनी का कहना है की वह भारत के प्रमुख शेयरों में 20 नए दवा डिस्काउंट आउटलेट खोलने का प्लान बना रही है। जब से निवेशकों ने इस जानकारी को सुना है वे कम्पनी के शेयर बड़ी मात्रा में खरीदने लगे हैं। इस वजह से शेयर में आजकल तेजी देखी है।

यह भी पढ़ें- झमाझम हुई इस कंपनी पर पैसों की बरसात, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

क्या है पूरी जानकारी?

कम्पनी की यह योजना जब पूरी हो जाएगी तो इसके कारोबार में वृद्धि होने की जरुरत है। रजनीश वेलनेस ने विस्तार होने की उम्मीद रखी है। कम्पनी के राजस्व में 300-400 करोड़ रूपए तक हो सकता है। प्रत्येक नए आउटलेट से 15 से 20 करोड़ रूपए का वार्षिक राजस्व एवं 5 से 9 प्रतिशत का मार्जिन होने की सम्भावना जताई जा रही है।

इस योजना से देश में दवाओं और हेल्थ केयर उत्पादों की मांग को पूरा करना है। रजनीश वेलनेस अपने कारोबार में वृद्धि करके अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बना रही है। निवेशक इस शेयर में निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं।

शेयर का प्रदर्शन

कम्पनी के शेयर की मौजूदा कीमत 3.01 रूपए पर स्थित है। 52 सप्ताह में शेयर का हाई लेवल 14.69 रूपए तथा लो लेवल 2.82 रूपए रहा है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 231.31Cr रूपए हो गया है।

यह भी पढ़ें- रतनइंडिया पावर के शेयरों में आया उछाल, 0.51 प्रतिशत बढ़ गई कीमत!

कम्पनी का कारोबार

रजनीश वैलनेस लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। रजनीष वेलनेस सेक्सुअल वेलनेस और परसनल केयर से सम्बंधित उत्पादों की विस्तृत श्रृंख्ला प्रदान करता है। कम्पनी का फ्रैंचाइज मॉडल एवं मजबूत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देश भर में बढ़ोतरी कर रहा है। उद्योग के अनुमानों के अनुसार, भारत का स्वास्थ्य सेवा बाजार 2029 तक 53.13 लाख करोड़ रूपए तक पहुंच गया है।

Leave a Comment