Paytm Share Price: डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली पेटीएम कम्पनी के शेयर बीतें कुछ दिनों से शेयर बाजार में उछलते हुए नजर आ रहें हैं। कुछ दी दिनों में इस शेयर ने अपनी कीमत में इजाफा किया और कुछ ही महीनों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पेटीएम की वन97 कम्युनिकेशंस के टारगेट प्राइस को बढ़ाते हुए एक्सपर्ट ने निवेशकों से इसे खरीदने की सलाह दी है। आज गुरुवार को इसके शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक वृद्धि आई जिससे इसकी कीमत 787.95 रूपए हो गई।
यह भी पढ़ें – खबर आते ही खरीदारों की लगी लम्बी लाइन, 54 रुपये में शेयर बेचने जा रही है कंपनी
सिटी ने दिया 900 रूपए का टारगेट प्राइस
आजकल पेटीएम के शेयर में रोजाना वृद्धि हो रही है यानी की निवेशक इसके शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहें हैं। इसलिए अब ब्रोकरेज हाउस सिटी ने शेयर की लक्ष्य कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब निवेशकों को इस पर 900 रूपए का टारगेट प्राइस रखना है। इससे कुछ महीने पहले इन्होंने इस शेयर पर 440 रूपए का टारगेट प्राइस सेट किया था जो की अब बढ़ चुका है।
5 महीने में मिला शानदार रिटर्न
पेटीएम कम्पनी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद अभी तक अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतर रिटर्न दिया है। निवेशकों को इससे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। इस वर्ष शेयरों में करीबन 18 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
बता दें पिछले पांच महीनों में इसके शेयर की कीमत में 120 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिल चुका है। इस साल मई के महीने में शेयर 300 रूपए के आस पास कारोबार कर रहा था जो की अब अक्टूबर के महीने में 700 के पार पहुंच गया है। अगर आपने इस दौरान इस शेयर पर पैसे लगाए होते तो आज आपने मालामाल बन जाना था।
यह भी पढ़ें- 894% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी
2150 रूपए का था आईपीओ
पेटीएम कम्पनी ने वर्ष 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था जो कि सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर 2021 को ओपन किया गया था। आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 2150 रूपए तय किया गया था। लेकिन यह प्राइस बैंड की कीमत से कम होकर 1955 रूपए पर सूचीबद्ध हुए थे।
वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 48,477 करोड़ रूपए हो गया है। 52 सप्ताह में शेयर की उच्चतम कीमत 952.60 रूपए और सबसे कम कीमत 310 रूपए लेवल रही है। हालांकि शेयर में गिरावट हुई लेकिन वृद्धि भी शानदार हुई है।
पेटीएम का कारोबार
पेटीएम एक डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली एक भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा की गई थी। पेटीएम की मूल कम्पनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है इसका मुख्यालय नोएडा में है। आप पेटीएम की सहायता से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे ट्रांसफर, गैस बिल समेत कई बिलों को आसानी से भर सकते हैं।