Ola IPO: निवेशकों के लिए है शानदार मौका, ये दो कंपनियां जल्द ला रही है आईपीओ!

By themoneymantra@admin
Published on

Upcoming IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी। बहुत जल्द ओला इलेक्ट्रिक और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स अपना आईपीओ बाजार में उतारने जा रही हैं। इन दोनों कंपनियों को हाल ही सेबी की ओर से आईपीओ लाने की परमिशन मिल गई है। ये दोनों कंपनी बड़ी मात्रा में निवेशकों से पैसे जुटाने वाली है ताकि अपने कारोबार का और विस्तार कर सके। इसलिए निवेशकों के पास अच्छा मौका है इन आईपीओ में अपना दांव लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इन ज्वेलरी कंपनियों के शेयर मचा रहे धमाल, केयल 6 महीने में दोगुने से ज्यादा फायदा

5500 करोड़ रूपए के नए शेयर

आपको बता दें ये दोनों कंपनियां बहुत जल्द अपने धमाकेदार आईपीओ को लॉन्च करने वाली है। ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी नए शेयरों को तो जारी करेगी ही बल्कि अपने ओल्ड शेयर भी बेचने जा रही है। अर्थात 5,500 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी होंगे एवं 9.52 के इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

यह कंपनी भरता में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रही है। जिसके तहत बैटरी और मोटर को बनाया जाता है। इसके स्कूटर का नाम ओला स्कूटर है जिसे बनाने का काम वर्ष 2021 से किया जा रहा है। यह कंपनी बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है।

यह भी पढ़ें- Adani Group की इस कंपनी के शेयर में दिख सकती है 130% तक की तेजी, जानिए टारगेट प्राइस

800 करोड़ रूपए के नए शेयर

इसके अतिरिक्त दवा निर्माण करने वाली कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने वाली है जिसके तहत कंपनी द्वारा 800 करोड़ रूपए बेचने के लिए निकाले जा रहें हैं। अगर कंपनी इस राशि को जुटाने में कामयाब होती है तो वह इसका इस्तेमाल सबसे पहले अपने ऋण चुकाने के लिए करेगी। इसके बाद अन्य कॉर्पोरेट कार्यों को पूरा करेगी।

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के दवाओं का निर्माण करने एवं उन्हें बेचने का कार्य करती है। इसकी दवाइयों में जेनरीज दवाएं, ब्रांडेड दवाएं और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री शामिल है।

IPO क्या होता है?

जब भी कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचने जाती है तो इसे आईपीओ कहा जाता है। आईपीओ की फुल फॉर्म Initial Public Offering है जिसे हिंदी में प्रारंभिक सार्वजानिक निर्गम कहा जाता है। आईपीओ का इस्तेमाल कंपनी धन जुटाने के लिए करती है। ताकि वह अपने कारोबार से जुड़े काम आसानी से कर सके।

Leave a Comment