Northern arc capital IPO: इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहें हैं अतः निवेशकों के पास सुनहरा मौका है की वे मुनाफा हासिल करने के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा Northern arc capital का आईपीओ खुल कर बंद भी हो गया। इस आईपीओ को निवेशकों ने जमकर पसंद किया है। यानी की आईपीओ में सब्सक्रिप्शन जमकर हुआ है। अब निवेशकों को यह इन्तजार है की किस दिन शेयर की लिस्टिंग होगी और वे अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सके। तो चलिए इस जानकारी को नीचे लेख में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Tata Power Share Price: 6% चढ़ गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, जानिए कहां से मिली पावर?
आईपीओ के बारे में
आपको बता दें कम्पनी के शेयर 24 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहें हैं। बोली के लास्ट दिन आईपीओ भारी डिमांड के साथ क्लोज किया गया। इस आईपीओ में 2.14 लाख शेयरों के मुकाबले 238.22 करोड़ स्टोक्स के लिए निवेशकों को ओर से अप्लाई किया गया है। कम्पनी का जो प्राइस बैंड है वह 249-263 रूपए निर्धारित किया गया है। ग्रे मार्केट में भी यह शेयर खूब पसंद किया जा रहा है निवेशक स्टॉक को 168 रूपए पर बाय कर रहें हैं। ऐसा माना जा रहा है की शेयरों की जो लिस्टिंग होगी वह 431 रूपए पर हो सकती है। जो दर्शाता है की निवेशकों को एक दिन में ही तगड़ा मुनाफा हासिल होने वाला है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल
वर्ष 2009 में स्थापित नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड भारत की रिटेल लोनिंग क्षेत्र में काम करने वाली प्रसिद्ध कम्पनी है। यह इस क्षेत्र में मजूबत पकड़ बनाए हुए है। यह कम्पनी MSME, MFI, कंज्यूमर फाइनेंस, वाहन, आवास और कृषि वित्त जैसे क्षेत्रों में विशेष्ज्ञता रखने और काम करती है।
यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर मार्केट के ये 5 शेयर मचाएंगे तबाही, इनमें करें निवेश
ऐसे करें चेक अलॉटमेंट स्टैटस
आपने किसी कम्पनी के आईपीओ में निवेश किया है और अब आप यह जानना चाहते हैं की शेयर आवंटित हुए हैं या नहीं, यह चेक करने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें। हम यहाँ पर रजिस्ट्रार पोर्टल के माध्यम से अलॉटमेंट स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया बता रहें हैं।
- सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रार की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक http://www.linkintime.co.in पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- इसमें आपको सर्विसेसज पर जाना है।
- इसके बाद IPO में से Northern arc capital सेलेक्ट करना है।
- अब आपको लिस्ट में पैन, आवेदन संख्या, DP/क्लाइंट आईडी अथवा अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है।
- पूछी हुई आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- अंत में स्टेटस चेक करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप Northern arc capital के शेयर का अलॉटमेंट देख सकते हैं।