Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल कम्पनी का आईपीओ 16 सितंबर को ओपन हुआ था। और निवेशकों द्वारा 19 सितंबर तक इस आईपीओ में जमकर निवेश किया गया था। जो निवेशक आईपीओ की लिस्टिंग डेट का इन्तजार कर रहें थे। उनका इन्तजार आज खत्म होता है। आज मंगलवार 24 सितंबर को कम्पनी का IPO स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। कम्पनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ में निवेशकों ने खूब सब्सक्रिप्शन किया है। आज शेयर की लिस्टिंग होगी और आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं की आपको शेयर मिले हैं या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance का IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम, लिस्टिंग डे में मल्टीबैगर रिटर्न देने के संकेत!
Northern Arc Capital IPO
कम्पनी का IPO आज 24 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हो गया है। 16 सितंबर को खुला यह आईपीओ 19 सितंबर को भारी डिमांड के साथ बंद हो गया था। इसमें निवेशकों ने करीबन 238.22 करोड़ स्टोक्स के लिए आवेदन किया है। शेयर का प्राइस बैंड 249-263 तय किया गया था। शेयर बाजार में लिस्टिंग के अलावा शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कम्पनी के IPO में निवेशकों ने 110 गुना से अधिक बार आवेदन किया है। रिटेल कैटेगरी के निवेशकों द्वारा 31 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी के निवेशकों ने 240.79 गुना तथा NII कैटेगरी के निवेशकों ने 142.41 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन किया गया है। यह दर्शाता है की आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें- IPO This Week: नए हफ्ते में खुलेंगे 5 नए IPO, FirstCry समेत 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
GMP क्या है?
ग्रे मार्केट में आज नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर तेजी से कारोबार करते दिख रहें हैं। शेयर का प्रीमियम 149 रूपए के शेयर पर आ गया है। शेयर बाजार में शेयर 412 शेयर पर लिस्ट हो सकता है। अभी के समय में शेयर का जो मौजूद प्राइस यह उससे यह कीमत 57 प्रतिशत अधिक है।
एक्सपर्टों द्वारा कहा जा रहा है कि शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रदर्शन के साथ चल रहा है इससे सम्भावना बढ़ जाती है की कम्पनी की बाजार में लिस्टिंग होते ही शेयरों की कीमत में वृद्धि हो सकती है। इससे उन निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त होगा जिन्होंने इसमें निवेश किया है।