NeoPolitan IPO Listing: 3% डिस्काउंट पर हुआ शेयर लिस्ट, इन्वेस्ट करके पछता रहे निवेशक!

By themoneymantra@admin
Published on
NeoPolitan IPO Listing: 3% डिस्काउंट पर हुआ शेयर लिस्ट, इन्वेस्ट करके पछता रहे निवेशक!
NeoPolitan IPO Listing: 3% डिस्काउंट पर हुआ शेयर लिस्ट, इन्वेस्ट करके पछता रहे निवेशक!

NeoPolitan IPO Listing: हाल ही में पिछले महीने पिज्जा, पास्ता और डिजर्ट जैसे खाने की सामग्री बेचने वाली नियोपॉलिटन पिज्जा एंड फूड्स लिमिटेड कम्पनी का आईपीओ लॉन्च किया गया था। जिसमें निवेशकों ने जमकर शेयर खरीदें हैं। आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 20 रूपए निर्धारित हुआ था।

आज बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को यह शेयर बीएसई एसएमई पर 19.25 पर लिस्ट हुआ है। जो की आईपीओ के समय 20 रूपए पर था। इस वजह से निवेशकों को पहले ही नुकसान हो गया है। शेयर कीमत बढ़ने की बजाय घट गई है। लेकिन कुछ देर बार शेयर में बढ़ोतरी हुई और यह 20.21 रूपए पर पहुंच गए। शेयर कीमत से 1.05% मुनाफा प्राप्त हुआ। आइए इस आईपीओ लिस्टिंग की पूरी जानकारी जानते हैं।

यह भी पढ़ें- इस हफ्ते 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग और खुलने जा रहें हैं 7 आईपीओ, निवेशक इन शेयर में निवेश करके बनेंगे मालामाल!

NeoPolitan IPO की जानकारी

नियोपॉलिटन पिज्जा एंड फूड्स लिमिटेड कम्पनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर को खुल गया था। बोली लगाने का अंतिम दिन 4 अक्टूबर को निर्धारित था। आईपीओ को निवेशकों से इन पांच दिनों में जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। 32 प्रतिशत से अधिक लोगों ने आईपीओ में सब्सक्रिप्शन किया है। छोटे निवेशकों ने 42 प्रतिशत से अधिक शेयर खरीदने के लिए सब्सक्रिप्शन किया है। कम्पनी में जुटाए धन के इस्तेमाल से कंपनी अपने कारोबार में विस्तार करने और नए रेस्टोरेंट को खोलने के लिए करेगी।

NeoPolitan Pizza and Foods के बारे में

नियोपॉलिटन पिज्जा एंड फूड्स लिमिटेड कम्पनी कृषि वस्तु वयापार से सम्बंधित कार्य करती है। इसके मुख्य रूप से दो कारोबार है। और यह एक रेस्तरां शृंखला भी है। यानी की कम्पनी कम्पनी का रेस्तरां कारोबार भी है और इसके तहत यह फ्रेंचाइजी मॉडल का कार्य भी होता है। इसकी स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह कम्पनी पिज्जा, सूप, ब्रेड, डिजर्ट और पास्ता बेचती है। इसके अतिरिक्त कम्पनी गेहूं, चावल, टमाटर और प्याज भी बेचने का काम करती है।

यह भी पढ़ें- TechEra IPO Listing: ₹82 का शेयर ₹125 पर लिस्ट, ढहते मार्केट में भी एंट्री करते ही अपर सर्किट

कम्पनी की वित्तीय स्थिति

कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है। यह सब कम्पनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक पता चलती हैं। पिछले तीन वर्षों में कम्पनी के राजस्व में बहुत ही बेहतर वृद्धि देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2022 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 18.44 लाख रूपए था। इसके बाद जब दो वर्षों के आंकड़े सामने आए तो इसमें कम्पनी को 2.11 करोड़ रूपए का तगड़ा मुनाफा हुआ। वहीं राजस्व में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। यह वार्षिक वृद्धि 64 प्रतिशत से भी अधिक दर्ज की गई थी।

Leave a Comment