Mutual Fund Dividend: म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा काम माना जाता है लेकिन अगर आप इसमें बाजी मारते हैं तो धनवान भी बन सकते हैं। आपको बात दें हाल ही में म्यूचुअल फंड हाउसेज ने जानकारी दी है कि उन्होंने कुछ स्कीमों के लिए डिविडेंड देने का निर्णय किया है। यानी की जिन निवेशकों ने इन स्कीम्स पर इन्वेस्ट किया है उन्हें कुछ राशि वापस दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें 13 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट को फिक्स्ड किया गया है। यदि आपके पास फंडों के यूनिट्स होते हैं तो आपको 14.63 रूपए का डिविडेंड हासिल होता है। ये कंपनियां यदि तगड़ा मुनफा कमाती है तो एक हिस्सा अपने इन्वेस्टरों को राशि के रूप में देती है जिसे डिविडेंड कहते हैं।
यह भी पढ़ें- Suzlon Energy: दो दिन में 10% उछला सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जाएगी कीमत
म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों में लगाए हैं पैसे
म्यूचुअल फंड में निवेशक नीचे दी हुई निम्नलिखित स्कीमों पर इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- इस स्कीम का नाम ICICI Pru All Seasons Bond Direct- IDCW है यह ओपन एंडेड टाइप के हैं तथा 0.93 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ICICI Pru All Seasons Bond- IDCW, ओपन एंडेड टाइप और 0.84 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ICICI Pru Equity & Debt Direct- IDCWH, ओपन एंडेड टाइप और 1.20 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ICICI Pru Equity & Debt- IDCWH, ओपन एंडेड टाइप और 1.20 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ICICI Pru FMCG Direct- IDCW, ओपन एंडेड टाइप और 8.75 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ICICI Pru FMCG- IDCW, ओपन एंडेड टाइप और 8.75 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ITI Balanced Advantage Fund Direct- IDCW, ओपन एंडेड टाइप और 14.63 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
- ITI Balanced Advantage Fund Reg- IDCW, ओपन एंडेड टाइप और 13.24 रूपए प्रति यूनिट डिविडेंड है।
यह भी पढ़ें- Zomato का शेयर ऑल-टाइम हाई पर, 6 दिन में 15% से ज्यादा उछाल
किसे होता अधिक मुनाफा?
आपको बता दें, यदि म्यूचुअल फंड हाउस डिविडेंड की घोषणा करने जा रहा है तो समझ जाइए इसका लाभ इन्वेस्टरों को मिलने वाला है। जी हां, इसमें निवेशकों को उनके द्वारा किए गए इन्वेस्ट का लाभ दिया जाता है। एक प्रकार से समझ लीजिए ये बोनस शेयर जैसे होता है जिसमें डिविडेंड इन्वेस्टरों को उनके म्यूचुअल फंड पर प्रदान किया जाता है।
अब यह कैसे मिलता है इसे जानते हैं। निवेशक को डिविडेंड का रिटर्न उसके पास जो म्यूचुअल फंड यूनिट्स हैं उसकी संख्या के आधार दिया जाता है। अर्थात निवेशक के पास जितने ज्यादा यूनिट्स होते हैं उसे उतना अधिक डिविडेंड का लाभ प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त प्रति यूनिट पर कितना डिविडेंड मिलेगा यह फंड हाउस द्वारा ही निर्धारित किया जाता है।