मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग

By themoneymantra@admin
Published on
मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग
मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग

एराया लाइफस्पेस के शेयर, शेयर बाजार में उछाल मचा रहें हैं। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के स्टॉक में 6,000 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। पिछले साल इसके एक शेयर का प्राइस 13 रूपए था और आज इसके शेयर कर प्राइस 800 रूपए हो गया है। अभी तक शेयर की सबसे अधिक कीमत 840.50 रूपए तक रही है। इसका मार्केट कैप 1.21 हजार करोड़ रूपए हो गया है। एक साल में हुई इतनी शानदार वृद्धि की वजह से इसके निवेशकों को बहुत तगड़ा लाभ मिला है तथा अन्य निवेशक भी इसके शेयर को बाय कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- Hero Motocorp के तिमाही नतीजों ने मचाई हलचल, धड़ाधड़ गिर रहा स्टॉक

क्या है ब्रोकरेज की राय?

रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कंपनी की शानदार वृद्धि को लेकर कहा गया है। कि यह कंपनी अपने शेयर कीमत में बेहतर वृद्धि कर रही है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है। लिस्टिंग के बाद ही यह वृद्धि देखी गई है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह स्टॉक 670 से ऊपर नहीं जा पाएगा। अगर स्टॉक 870 से ऊपर कारोबार करता है तो उसके पश्चात ही उसे वैल्यूएशन कम्फर्ट में रखा जाता है।

142 पर पहुंचा ये पावर शेयर

कुछ समय पहले एक कंपनी से सम्बंधित एक खबर सामने आई है, कि एराया एबिक्स इंक को खरीदना चाहती है। कंपनी इस सौदे को प्राप्त करके अपने कारोबार में बेहतर विस्तार कर सकती है। यह सौदा कंपनी को लगभग 3,009 करोड़ रूपए में प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें- ये एनर्जी स्टॉक 28 रुपये से 208 रुपये आया, लगातार से रहा बम्पर रिटर्न

तिमाही नतीजे क्या है?

एराया लाइफस्पेस द्वारा चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इसी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 2 करोड़ रूपए रही। कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q4FY24 में 0.95 करोड़ रूपए हो गया है। यह पिछले साल के इसी तिमाही के 0,05 करोड़ की तुलना में 1,887.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

साल में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष कंपनी का शुद्ध मुनाफा FY23 के मुकाबले 1,52,311 प्रतिशत से वृद्धि करके 297.20 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।

Leave a Comment