Oriana Power Limited: शेयर मार्केट में एक दो दिन से ओरियाना पावर के स्टॉक शानदार तरीके से उछाल करते हुए दिखाई दे रहें हैं। शेयर में वृद्धि का कारण, हाल ही में कंपनी को 248 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कल के दिन यानी की सोमवार, 3 सितम्बर 2024 को इसके स्टॉक में 5 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई थी और इसका शेयर 2193.15 रूपए पर पहुंच गया। यह जानकारी जानकर कंपनी के शेयर धारक काफी खुश दिखाई दे रहें हैं कि उन्हें आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर दाम में इजाफा देखकर इसे मल्टीबैगर स्टॉक बताया है और कहा है कि यह निवेशकों को भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में आ सकती है 20% की तेजी, Buy रेटिंग के साथ City ने दिया बड़ा टारगेट
Oriana Power Limited
ओरियाना पावर लिमिटेड भारत में सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करने वाली एक प्रसिद्ध भारतीय कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी। कंपनी द्वारा तब से 100 मेगावाट से अधिक सौर परियोजनाएं प्रदान करने का काम किया है। कंपनी द्वारा Capex और Resco के व्यसाय मॉडल प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी सौर परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, निर्माण, खरीद एवं संचालन की सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती है।
कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर
ओरियाना पावर लिमिटेड कंपनी को 52 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट के लिए 247.88 करोड़ रूपए का बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है। यह ऑर्डर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कंपनी को दिया है। यह एक सरकारी कंपनी है जिससे कंपनी ने ऑर्डर हासिल किया है। आपको बता दें प्रोजेक्ट कंपनी के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन सेगमेंट के तहत है जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विकसित की जाएगी। इस परियोजना के तहत कंपनी सोलर प्लांट का विकास करेगी। लेकिन कंपनी को सेन्ट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी से परमिशन भी लेनी होगी।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
कंपनी के शेयर ने किया शानदार प्रदर्शन
इस साल कंपनी का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। क्योंकि इस दौरान 36569 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है। पिछले एक साल में 496.69 प्रतिशत तक का रिटर्न शेयर ने अपने इन्वेस्टरों को दिया है यह एक शानदार रिटर्न है। जब से यह स्टॉक लिस्ट हुआ है तब से यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है।