3100% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर, निवेशक बने करोड़पति

By themoneymantra@admin
Published on
3100% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर, निवेशक बने करोड़पति
3100% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर, निवेशक बने करोड़पति

Dixon Technologies (India) Ltd Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने अभी तक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न प्राप्त किया है जिससे वे मालामाल बन गए हैं। निवेशक इसके शेयर मल्टीबैगर शेयर कहते हैं क्योंकि इसने उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। और जो निवेशक पिछले पांच साल से इस कंपनी के स्टॉक में निवेश कर रहें हैं वे तो करोड़पति बन गए हैं। जी हाँ पांच साल में शेयर में भाव में 3100 प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। कहां यह शेयर 388 रूपए पर कारोबार कर रहा था और कहां आज 12800 रूपए पर पहुंच गया है। यह इसकी शानदार वृद्धि का ही नतीजा है।

पिछले एक साल में शेयर के भाव में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल १३,६३९.८० रूपए तथा लो प्राइस 47,33.45 रूपए रहा है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप 74.37KCr रूपए हो गया है। लेकिन आज गुरुवार के दिन डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में -382.85 (3:00%) की गिरावट आई है जिससे इसका शेयर 12,395 रूपए पर आ गया है।

यह भी पढ़ें- ₹200 पार जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेचना मत होगा मुनाफा

1 लाख से बन गए ३३ लाख रूपए

पिछले साल भी शेयर की कीमत 5127.70 रूपए थी जिसमें 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आज मौजूदा कीमत पर कारोबार कर रहा है। इस साल की बात करें तो अभी तक स्टॉक में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष जनवरी के महीने में शेयर दाम 6446.80 रूपए था लेकिन सितम्बर को 12800 पार है। यह दर्शाता है कि कंपनी के कारोबार में क्या गजब की बढ़ोतरी हुई है।

अगर आपने वर्ष 2019 में Dixon Technologies के स्टॉक में १ लाख रूपए इन्वेस्ट किये होते और निवेश लॉन्ग टर्म का होता तो आज आपने 33.06 लाख रूपए का मालिक होना था।

२ साल में शेयरों ने किया शानदार प्रदर्शन

पिछले 2 वर्ष के भीतर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में 200 फीसदी की काफी बेहतर वृद्धि हुई है। जैसा की आप देख रहें की आ 5 सितम्बर को कंपनी के स्टॉक 12,833.55 रूपए की कीमत तक पहुंच गई थी लेकिन ठीक वर्ष 2022 में सितम्बर के महीने में यह शेयर 4106.65 रूपए पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत

कंपनी ने किया शेयरों का बंटवारा

वर्ष 2021 के मार्च के महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयर होल्डर्स को प्रति 10 रूपए के फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले 5 नए शेयर दिए, इनकी जो फेस वैल्यू थी वह 2 रूपए प्रति शेयर थी। इस शेयर के बंटवारे से कंपनी को काफी फायदा हुआ शेयर होल्डर्स की संख्या में काफी इजाफा देखा गया था।

Leave a Comment