MobiKwik IPO: शेयर बाजार में जब भी कोई कम्पनी शामिल होना चाहती है तो उसे सबसे पहले अपना आईपीओ लॉन्च करना होता है। और आईपीओ लॉन्च करने से पहले सेबी को जानकारी देनी होती है। अगर सेबी द्वारा कम्पनी को मंजूरी मिलती है तो कम्पनी आसानी से अपना आईपीओ जारी करके निवेशकों से पैसे जुटा सकती है।
इसी प्रकार मोबिक्विक कम्पनी के आईपीओ को भी सेबी ने मंजूरी दे दी है। कुछ समय पहले यानी की इसी साल जनवरी के महीने में मोबिक्विक ने सेबी के पास अपना IPO आवेदन जमा किया था और अब इसी कम्पनी को परमिशन मिल गई है। यह खबर कम्पनी के लिए बहुत बड़ी अच्छी खबर है। अब कम्पनी अपना आईपीओ जारी करके निवेशकों से 700 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- IPO की सुस्त शुरुआत, पहले दिन ही लगा झटका, शेयरों को बेच रहे निवेशक
कम्पनी के बारे में
मोबिक्विक भारत की एक भुगतान सेवा प्रदाता कम्पनी है। यह पेमेंट से सम्बंधित पीटीएम, फोनपे और फ्रीचार्ज जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म की डिजिटल पेमेंट सुविधांए प्रदान करने का कार्य करती है। वर्ष 2009 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी और इसका मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है। मोबिक्विक के माध्यम से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, डीटीएच तथा ऑनलाइन शॉपिंग बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कम्पनी के आईपीओ ने दिया बम्पर रिटर्न, 74 % प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई!
सेबी ने भेज दिया फाइनल ऑब्जर्वेशन
यह जानकारी मोबिक्विक कम्पनी के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि अब कम्पनी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। यह अपना आईपीओ लॉन्च करके निवेशकों से करीबन 700 करोड़ रूपए जुटाने की योजना को शुरू करने जा रही है। सेबी ने भी इस कार्य के लिए कम्पनी को परमिशन प्रदान कर दी है।
आपको बता दें नियामक द्वारा 19 सितंबर को आईपीओ लॉन्च करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इससे पहले इसी साल में कम्पनी द्वारा ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया था। कम्पनी आईपीओ के माध्यम से एक तगड़ी राशि प्राप्त कर सकती है और अपने कारोबार में बढ़ोतरी कर खाएंगे।