Dividend Stock: ये सरकारी कंपनी दे रही है ₹12.11 का डिविडेंड, 19 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

By themoneymantra@admin
Published on
Dividend Stock: ये सरकारी कंपनी दे रही है ₹12.11 का डिविडेंड, 19 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: ये सरकारी कंपनी दे रही है ₹12.11 का डिविडेंड, 19 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd: कई कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड जारी करती है। अब इस महीने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कम्पनी प्रतिशत शेयर पर 12.11 रूपए का फाइनल डिविडेंड जारी कर रहे है। यह कम्पनी एक सरकारी शिपबिल्डिंग कम्पनी है। इसकी घोषणा कम्पनी द्वारा इसी वर्ष मई में की गई थी। कम्पनी ने 19 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है। जिसमें शेयर रजिस्टर में आने वाले इन्वेस्टरों को डिविडेंड दिया जाएगा। कम्पनी ने इसी साल एक और 27.45 रूपए का डिविडेंड जारी किया था। इसके अतिरिक्त इंटरिम डिविडेंड 15.45 रूपए का शामिल किया हुआ है। कम्पनी को डिविडेंड देते देते पांच साल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने भरी उड़ान, दो गुना हो गया भाव

एक वर्ष 23 फीसदी उछाल

आज शनिवार को कम्पनी के शेयर में 0.21 प्रतिशत की गिरावटी देखी गई। जिसके कारण शेयर आज 4,306 रूपए की कीमत पर बंद हुआ। इससे पहले दिन यानी की शुक्रवार को शेयर 4,315.05 रूपए की कीमत पर बंद हुआ था। पिछले एक वर्ष में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 5,860 रूपए तथा लो लेवल 1,742 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 86.98KCr रूपए है। इसके अतिरिक्त इसका P/E ratio 37.46 तथा Div yield 0.64 प्रतिशत है।

कम्पनी की हिस्सेदारी की जानकारी दें तो करीबन 84.83 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है। यह जून 2024 की हिस्सेदारी की बात है। पिछले एक साल में शेयर में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले छह महीनों में 14 प्रतिशत की उछाल के साथ शेयरों की कीमत में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- निफ्टी 25100 के नीचे, 14 दिनों बाद हुई शेयर मार्केट में गिरावट, BPCL और Asian Paints में फिर भी तेज़ी

26 सितंबर को होगी बैठक

मझगांव डॉक ने बताया की 26 सितंबर 2024 को शिपबिल्डर्स की 19वीं वार्षिक आम बैठक होने जा रही है। कम्पनी की जून तिमाही रिपोर्ट जारी हुई जिसमें Q1FY25 में रेवेन्यू 2357 करोड़ रूपए तथा FY24 में नेट प्रॉफिट 1845 करोड़ रूपए दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस वर्ष कम्पनी का राजस्व 9,466.58 करोड़ रूपए हो गया है।

क्या करती है कम्पनी?

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जो सार्वजानिक क्षेत्र की शिपिंग कंपनी है। कम्पनी शिपबिल्डर्स और जीआरएसई शिप से सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध करती है। ये नेवई के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाने का काम करती है। इसकी स्थापना वर्ष 1934 की गई थी और यह मुंबई के मझगांव में स्थित है।

Leave a Comment