Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा ₹151 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

By themoneymantra@admin
Published on

Manba Finance IPO: इस हफ्ते तो निवेशकों की बल्ले बल्ले ही हैं। क्योंकि कई कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। निवेशक इन कंपनियों के शेयर में अपना दाव लगा सकते हैं। आपको बता दें सोमवार 23 सितंबर 2024 को मनबा फाइनेंस लिमिटेड अपना आईपीओ जारी करने जा रही है। कम्पनी का लक्ष्य है की वह आईपीओ लॉन्च करके निवेशकों से 150.84 करोड़ रूपए इकट्ठा कर सके। इसके लिए कम्पनी 1.26 करोड़ के नए शेयर निकालेगी जिन पर इन्वेस्टर बोली लगाएंगे। अगर आप भी इस आईपीओ में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे बताई हुई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

यह भी पढ़ें- किसी भी स्कीम से ज्यादा रिटर्न दे रहे सरकारी बैंकों के शेयर, एक साल में ही बंपर फायदा, प्राइवेट बैंक रह गए पीछे

Manba Finance IPO Details

मनबा फाइनेंस लिमिटेड पहली बार अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कम्पनी ने शेयर का प्राइस बैंड 144 रूपए से लेकर 120 रूपए तय किया है। निवेशक 25 सितंबर 2024 को आईपीओ में बोली लगा सकते हैं। आप लॉट के माध्यम से शेयर खरीद सकते हैं अर्थात एक लॉट में 125 शेयर होते हैं जिन्हें आपको एक साथ खरीदना होगा।

कम्पनी ने 1.26 करोड़ फ्रेश शेयर निकालें हैं जिनमें निवेशकों को बोली लगानी होगी। अंतिम दिन के पश्चात लिस्टिंग के डेट 30 सितंबर को बताई गई है। कम्पनी ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले ही 42.25 करोड़ रूपए जुटा लिए हैं। यह राशि आठ इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से प्राप्त हुई है।

आपको एक जानकारी और बता दें, कंपनी का यह शेयर आईपीओ 120 रूपए के लेवल से ऊपर 60 रूपए अथवा 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। इससे एक्सपर्ट उम्मीद लगा रहें हैं की शेयर 180 रूपए पर सूचीबद्ध हो सकता है। यह एक अच्छा संकेत है। यानी की निवेशक इस आईपीओ को खूब पसंद कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- झमाझम हुई इस कंपनी पर पैसों की बरसात, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

क्या करती है कम्पनी?

मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी। यह कम्पनी दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, पुरानी कारों, छोटे व्यापार तथा पर्सनल लोन के लिए फाइनेंशियल प्रदान करने का कार्य करती है।

कम्पनी ने अपनी वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी है। पिछले साल की तुलना में कम्पनी ने इस साल बहुत ही बेहतरीन कमाई की है। इसका राजस्व 44 प्रतिशर वृद्धि के साथ बढ़ गया है। इसके साथ ही इसके मुनाफे में 90 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। कम्पनी को इस साल पिछले साल की तुलना में डबल बेनिफिट प्राप्त हुआ।

Leave a Comment