Manba Finance IPO: आज सोमवार, 23 सितंबर 2024 के दिन शेयर बाजार में इलेक्ट्रिक टू और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली कंपनी मनबा फाइनेंस लिमटेड का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। निवेशकों के पास अच्छा मौका है वे इस कम्पनी के आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज से लेकर 25 सितंबर तक आप आईपीओ में निवेश कर सकते हैं उसके बाद यह बंद हो जाएगा। तो चलिए आगे जानते हैं इस आईपीओ की पूरी जानकारी के बारे में, जिन्हें पढ़कर आप इस आईपीओ में निवेश करने को सोच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कम्पनी के आईपीओ ने दिया बम्पर रिटर्न, 74 % प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई!
Manba Finance IPO Details
मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ आज लॉन्च हो गया है। अतः निवेशकों के पास निवेश करने का अच्छा अवसर है वे भविष्य में तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। कम्पनी का शेयर प्राइस बैंड 144 रूपए से लेकर 120 रूपए निर्धारित हुआ है। यानी की आप इस प्राइस पर शेयर बाय कर सकते हैं।
एक लॉट में 125 शेयर मिलेंगे। आप लॉट के तहत शेयर बोली लगा सकते हैं। एक लॉट की कीमत करीबन 15,000 रूपए है। आप अपने हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। आईपीओ में शेयर की बोली लगाने का आखिरी दिन 25 सितंबर है। डेट ऑफ़ अलॉटमेन्ट की डेट 26 सितंबर को निर्धारित है। यानी की इस दिन पता चलेगा की किन निवेशकों को शेयर प्राप्त हुए हैं या नहीं।
कम्पनी ने बोली लगाने के लिए 1.26 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। आईपीओ की जो लिस्टिंग डेट है वह 30 सितंबर को बताई जा रही है यानी की इस दिन स्टॉक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होते हैं।
आईपीओ का GMP क्या है?
जैसा की एक्सपर्ट पहले से ही उम्मीद जाता रहें हैं की ग्रे मार्केट में शेयर 60 रूपए या उससे ऊपर प्रीमियम पर रह सकता है। ठीक उसी प्रकार जैसे ही कम्पनी का आईपीओ खुला थो यह ग्रे मार्केट में सुबह के समय 60 रूपए पर आ गया। और इससे संभावना अधिक बढ़ जाती है की शेयर जिस दिन लिस्ट होगा तो यह 180 रूपए कीमत के पार जा सकता है। अभी के समय में जो आईपीओ का इश्यू प्राइस है यह कीमत 50 प्रतिशत से ज्यादा दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- IPO Allotment Status: IPO में शेयर मिला या नहीं ऐसे करें चेक
कम्पनी के बारे में
Manba Finance Ltd एक प्रकार की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी है जो दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, स्मॉल बिजनेस, पुरानी कारो एवं पर्सनल लोन के लिए फाइनेंशियल की सुविधा उपलब्ध करती है। वर्ष 1998 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी।