Manappuram Finance Share: आज शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी जा रही है। लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव है। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत बड़ा झटका लगा दिया है सुबह से यह शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है। आज शेयर में तगड़ी गिरावट हुई है। इससे निवेशकों को एक ही दिन में बड़ा नुकसान हो गया है।
कल के दिन यह शेयर 177.33 रूपए पर क्लोज हुआ था जबकि आज घटकर 159.59 रूपए पर ओपन हुआ। इसके कुछ देर बार शेयर 145.42 रूपए के लेवल पर आ गए। आपको बता दें हाल ही में आरबीआई बैंक ने कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई की है। कंपनी की सहायक कम्पनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस ऋण देने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन अब उस पर रोक लगा दी गई है ताकि वह ऋण ना दे पाए। इस वजह से कम्पनी के स्टॉक में गिरावट जारी है और एक्सपर्ट ने भी अपनी राय को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में आ सकती है 20% की तेजी, Buy रेटिंग के साथ City ने दिया बड़ा टारगेट
पूरी जानकारी क्या है?
भारत के रिजर्व बैंक ?(RBI) ने चार बड़ी कंपनियों को नया कर्ज देने से रोक दिया है। इसमें नवी फिनसर्व, डीएमआई फाइनेंस, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज एवं आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के नाम शामिल हैं। आरबीआई का कहना है की इन कंपनियों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया है इस वजह से इन पर रोक लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- 7 रुपये से 1500 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 20000 प्रतिशत का हो गया फायदा
क्या है ब्रोकरेज की सलाह?
शेयर में आई भारी गिरावट के कारण एक्सपर्ट ने अपनी रेटिंग को घटा दिया है। आइए जानते हैं अब कितना टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
- मॉर्गन स्टेनली ने शेयर का टारगेट प्राइस काम करके 170 रूपए पर दिया है।
- जेफरीज ने शेयर को होल्ड करके रखा है और इसके तरेगत प्राइस को घटाकर 167 रूपए कर दिया है।
- मणप्पुरम फाइनेंस के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। परन्तु लक्ष्य कीमत अब 200 रूपए कर दी है जो कि पहले 240 रूपए थी।
- जानकारी के लिए बता दें करीबन 18 एक्सपर्ट में से 12 एक्सपर्ट ने शेयर को खरीदने करने के लिए कहा है, चार एक्सपर्ट ने शेयर को होल्ड करने के लिए कहा है और दो एक्सपर्ट ने शेयर को सेल करने के लिए कह दिया है।