Lakshya Powertech IPO: पहले ही दिन 61 गुना दांव, 172 रूपए का GMP, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका!

By themoneymantra@admin
Published on

Lakshya Powertech IPO: जिन भी निवेशकों ने लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ में शामिल होकर इन्वेस्ट किया है उनको बता दें यह शेयर ग्रे मार्किट में 95 प्रतिशत तेजी के प्रीमियम के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। कम्पनी का आईपीओ 18 अक्टूबर को क्लोज होगा यानी की इस दिन से निवेशक इसमें शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट में धूम मचाते हुए निवेशकों को लिस्टिंग के दौरान शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकता है। IPO का साइज 49.91 करोड़ रूपए है। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बने Vodafone Idea के शेयर, 9.92% उछला शेयरों का भाव

350 के पार होंगे शेयर लिस्ट

लक्ष्य पावरटेक कम्पनी आईपीओ के माध्यम से एक तगड़ी राशि जुटाना चाहती है। इसका इस्तेमाल यह अपने कारोबार में विस्तार, नई परियोजनाओं का संचालन, कर्ज एवं अन्य कॉरपोरेट आवश्यकता को पूरा करने के लिए करेगी। आईपीओ अभी एक और दिन खुला रहेगा। निवेशकों के पास अभी भी एक अच्छा मौका है। शेयर का प्राइस बैंड 180 रूपए निर्धारित है जबकि ग्रे मार्किट में यह 172 रूपए के लेवल पर स्थित हैं।

एक्सपर्ट उम्मीद और इसके आंकड़े देख के बोल रहें हैं की यह शेयर लिस्टिंग के दिन 352 रूपए पर जा सकता है। यानी की यह कीमत अभी शेयर की मौजूदा कीमत से 95 प्रतिशत की वृद्धि दिखा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 23 अक्टूबर तक सूचीबद्ध हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ₹56 का शेयर पहुंचा ₹1700 के पार, 1 लाख से बना दिए 35 लाख, अभी भी खरीदने का है मौका

पहले ही दिन 61 गुना IPO सब्सक्रिप्शन

लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। आपको बता दें इसमें करीबन 61.71 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में केवल एक ही लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे। जिसमें निवेशक को 800 शेयर मिलते हैं इसकी लागत 144,000 रूपए थी।

100.68 गुना सबक्रिप्शन रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा किया गया था। नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने इसमें कुल 6461 गुना बोली लगाई। इसके अतिरिक्त 1.37 गुना सब्सक्राइब क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी द्वारा किया गया है। यह दर्शाता है की निवेशक शेयर से शानदार रिटर्न की उम्मीद करते हैं।

कम्पनी का कारोबार

लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध कम्पनी है। वर्ष 2012 में इसकी स्थापना हुई थी और इसका कार्यालय अहमदाबाद शहर, गुजरात में स्थित है। यह कम्पनी मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल सेवाओं एवं मुख्य रूप से बिजली उत्पादन की विशेषज्ञता रखती है। यह एक सार्वजानिक लिमिटेड भारतीय गैस कम्पनी है।

अभी से यह शेयर काफी बेहतर प्रदर्शन के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। निवेशकों के पास अभी भी अच्छा अवसर वे इस शेयर पर अपना दांव लगा सकते हैं। लेकिन इससे पहले किसी वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भविष्य में Share कैसा प्रदर्शन करती है यह उसके कारोबार कर निर्भर करेगा।

Leave a Comment