अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस कम्पनी का IPO, 180 रूपए के शेयर, GMP में 100 रूपए का मुनाफा!

By themoneymantra@admin
Published on

Lakshya Powertech IPO: आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले हफ्ते लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड कम्पनी अपना आईपीओ जारी करने वाली है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर से खुल जाएगा यानी की आप इस दिन से आईपीओ में शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन का अंतिम दिन 17 अक्टूबर को तय किया गया है।

अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोचते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में विस्तार से……….

यह भी पढ़ें-IPO Allotment Status: IPO में शेयर मिला या नहीं ऐसे करें चेक

ग्रे मार्केट में 100 रूपए प्रीमियम

आईपीओ खुलने से पहले ही निवेशकों को यह काफी पसंद आ रहा है। शेयर का प्राइस बैंड 180 रूपए तय किया गया है। निवेशक इस प्राइस पर ही शेयर बाय कर सकते हैं। वहीं ग्रे मार्केट में यह शेयर प्राइस बंद से कम कीमत अर्थात 100 रूपए प्रीमियम दिखा रहा है। एक्सपर्ट का मानना है की जब यह शेयर, बाजार में लिस्टिंग होगा तो उस समय इसकी कीमत 280 रूपए हो सकती है। निवेशकों को एक ही दिन में तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदेंगे 1 लॉट

अगर आप रिटेल इन्वेस्टर हैं तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें। जितने भी रिटेल इन्वेस्टर हैं वे आईपीओ में केवल एक लॉट के लिए ही बोली लगा सकते हैं। इस लॉट की कीमत लगभग 1,44,000 रूपए है। जिसमें निवेशक को 800 शेयर मिलते हैं।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

कम्पनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। इसके अतिरिक्त अपने कारोबार में विस्तार करने अथवा अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें- Hyundai Motor IPO: निवेशकों को लगा बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में 75% टूट गया शेयर!

कम्पनी के बारे में

लक्ष्य पॉवरटेक लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी। और इसका कार्यलय अहमदाबाद शहर, गुजरात में है। आपको बता दें इस कम्पनी की शुरुआत एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी के रूप में की गई थी। यह एक अग्रणी सार्वजानिक लिमिटेड भारतीय गैस सरकारी कम्पनी है। मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल सेवाओं एवं मुख्य रूप से बिजली उत्पादन में कम्पनी की विशेषज्ञता है।

Leave a Comment