Lakshya Powertech IPO: 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इस कम्पनी का आईपीओ, लिस्टिंग के दिन ही मिल गया 100% का रिटर्न!

By themoneymantra@admin
Published on

Lakshya Powertech IPO: हाल ही में लक्ष्य पावरटेक कम्पनी का आईपीओ जारी हुआ था जो अब क्लोज हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पोंस प्राप्त हुआ है। जानकारी के लिए बता जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में हिस्सा लिया था उनके लिए बड़ी खबर है। आज बुधवार, 23 अगस्त 2024 को इसका आईपीओ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गया है। आइए जानते हैं निवेशकों को इस दिन कितना मुनाफा प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- खबर आते ही खरीदारों की लगी लम्बी लाइन, 54 रुपये में शेयर बेचने जा रही है कंपनी

निवेशकों को 100% का मुनाफा

बता दें लक्ष्य पावरटेक कम्पनी के शेयर NSE पर धमाकेदार तरीके से लिस्ट हो चुके हैं। यह करीबन 342 रूपए पर लिस्ट हुए हैं। शेयर का प्राइस बैंड 180 रूपए था उसके मुकाबले यह 90 प्रतिशत की वृद्धि कर चुके हैं। इसके बाद शेयर में तेजी होना शुरू हो गई और 5 प्रतिशत की वृद्धि करके इनकी कीमत 359.10 रूपए पहुंच गई। यह वृद्धि दर्शाती है यानी की लिस्टिंग होने से इन्वेस्टर 100 प्रतिशत का फायदा प्राप्त कर चुके हैं। आईपीओ में कुल मिलाकर निवेशकों ने 573.36 गुना सुब्स्क्रिप्शन किया है।

IPO में निवेशकों ने लगाई जमकर बोली

कम्पनी का यह आईपीओ काफी शानदार रहा है। उम्मीद से अधिक गुना बार निवेशकों ने इसमें शेयर के लिए बोली लगाई है। इसे क्यूआईबी कैटेगरी के इन्वेस्टरों ने सबसे अधिक पसंद किया है। 212.18 गुना बोली योग्य संस्थानों ने किया है। जबकि रिटेल इन्वेस्टरों से 590.26 गुना बार सब्सक्रिप्शन किया है। पहले दिन इसमने 60 गुना से अधिक बोली लगी जबकि दूसरे दिन 160 गुना बार।

यह IPO करीबन 4991 करोड़ रूपए का था जिसमें शेयर की मांग के लिए बहुत अधिक मात्रा में आवेदन किए गए हैं। शेयर की संख्या से 15 गुना ज्यादा बोलियां लगाई गई। निवेशक भविष्य में बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें- IPO: क्या हर कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने की स्ट्रेटेजी फायदेमंद है?

क्या है IPO की जानकारी

Lakshya Powertech Ltd कम्पनी ने 4991 करोड़ रूपए जुटाने के लिए अपना आईपीओ लॉन्च किया था। जिसके तहत 27,72,800 लाख नए शेयर जारी किए गए थे। आईपीओ में लॉट के आधार पर बोली लगाई गई। एक लॉट में 800 शेयर थे जिसकी कीमत 1,44,000 रूपए निर्धारित थी।

क्या करती कम्पनी?

लक्ष्य पावरटेक एक सार्वजानिक लिमिटेड भारतीय गैस कम्पनी है। इस वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था। इसका जो कार्यालय है वह अहमदाबाद शहर, गुजरात में स्थित है। कम्पनी मैकनिकल, इलेक्ट्रिकल सेवाओं और मुख्य रूप से बिजली उत्पादन के कार्य में विशेषज्ञता रखती है। इसका कारोबार काफी बढ़ा है।

Leave a Comment