KRN Heat Exchanger IPO अगले हफ्ते आ रहा, जान लीजिए इस कंपनी के बारे में

By themoneymantra@admin
Published on

KRN Heat Exchanger IPO: बाजार में कुछ दिन पहले बजाज फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च हुआ था जिसमे निवेशकों ने जमकर इन्वेस्ट किया। जो निवेशक इस आईपीओ में इन्वेस्ट नहीं कर पाएं वे चिंतित ना हो। आपको बता दें अगले हफ्ते अब केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है। कम्पनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 209-220 रूपए निर्धारित किया है। कहा जा रहा है की 25 सितंबर 2024 तक यह आईपीओ खुल सकता है जिसके बाद निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें- एक दिन में 6.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई, शेयर मार्केट में बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड, फिन और ट्यूब – प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कम्पनी है। कम्पनी द्वारा कॉपर एवं एल्युमीनियम फिन तथा कॉपर ट्यूब हीट एक्सचेंजर, वॉटर कॉइल, कंडेंसर कॉइल आदि का उत्पादन किया जाता है।

कम्पनी के एक्सचेंजर को भारत की कई बड़ी कम्पनियाँ जैसे डाइकिन, ब्लू स्टार, फ्रिगेल और किलोस्कर आदि खरीदती हैं। देश के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली तथा सऊदी अरब जैसे कई देशों में इसके उपकरण बेचे जाते हैं।

आईओपीओ लाने का मकसद

कम्पनी बहुत जल्द अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है जो की 25 सितबंर को खुल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो 24 सितंबर को इस आईपीओ में एंकर निवेशक शेयर खरीद सकते हैं। कम्पनी आईपीओ के तहत करीबन 1,55,23,000 नए शेयरों की बोली लगाने जा रही है। इन शेयर के बिकने से कम्पनी को 341.50 करोड़ रूपए प्राप्त होंगे। आईपीओ के तहत मिलने वाले पैसे का उपयोग कम्पनी अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए करेगी।

संतोष कुमार यादव, अंजू देवी तथा मनोहर लाल कम्पनी के प्रमोटर्स हैं इनमे सबसे अधिक अनुभव संतोष कुमार यादव को है।

यह भी पढ़ें- ₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़

कम्पनी का वित्तीय प्रदर्शन

पिछले वर्ष की बात करें तो इस कम्पनी के करीबन 313 करोड़ रूपए की कमाई की थी और इसमें से इसे 39 करोड़ रूपए का तगड़ा लाभांश प्राप्त हुआ। कम्पनी के उपकरणों की खूब बिक्री हुई है जिससे इसे शानदार फायदा हुआ है। हालिया में कम्पनी ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले ही इन्वेस्टरों से 9.54 करोड़ रूपए कमा लिए हैं।

Leave a Comment