इस रेल स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल, 4 साल में 2500% से अधिक उछला भाव!

By themoneymantra@admin
Published on

K&R Rail Engineering Ltd Share: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर फोकस में रहें हैं। इसके शेयर ने 15 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर कमाल की वृद्धि की है। जानकारी के लिए बता दें मंगलवार को यह शेयर 323.55 रूपए पर क्लोज हुआ और अगले दिन 31970 रूपए के लेवल पर खुला। शेयर में 9:30 am के बाद शानदार वृद्धि हुई। इस दौरान यह शेयर 388.25 रूपए के लेवल पर आ गया। निवेशकों ने कल के दिन शेयर में खूब खरीदारी की है।

यह भी पढ़ें – Green Energy की कंपनी ने पिछले 3 साल में दिया 4060% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

चार साल में 2500% का उछाल

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर में निवेश करके निवेशकों को काफी बेहतर रिस्पॉन्स हासिल हुआ है। पिछले चार साल में शेयर ने 2571 प्रतिशत तेजी के साथ अपनी कीमत में वृद्धि की है। वहीं पांच साल में 2356 प्रतिशत का उछाल आया है। इन सालों में शेयर कहां 15 रूपए पर कारोबार करता था और आज 370 पर आ पहुंचा है। यह दर्शाता है की जो निवेशक इस अवधि तक शेयर से जुड़े रहें उन्हें ताबड़तोड़ रिटर्न प्राप्त हुआ है।

2 साल में 1325% की तेजी

पिछले 2 साल में केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के स्टॉक में करीबन 1325 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखने को मिली है। अक्टूबर के महीने में वर्ष 2022 में यह शेयर 26.15 रूपए पर कारोबार कर रहा था जो की आज 372 रूपए कर पार पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त पिछले तीन साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। इस दौरान शेयरों ने 1065 प्रतिशत की वृद्धि की है।

52 वीक में शेयर की उच्चतम कीमत 800 रूपए और निम्नतम कीमत 303.55 रूपए रही है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 788.82Cr रूपए हो गया है।

यह भी पढ़ें- Tata Group का स्टॉक लगातार जा रहा ऊपर, निवेशक हुए करोड़पति, आपके पास हैं शेयर?

कम्पनी का कारोबार

K&R रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड भारत की एक रेलवे निर्माण कम्पनी है। कम्पनी द्वारा भारतीय रेलवे नेटवर्क के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण एवं कनिशनिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। वर्ष 1998 में इसकी स्थापना की गई थी। कम्पनी ट्रैक कार्य, जन परिवहन, पुल और सिविल कार्य, सिंग्नलिंग एवं दूरसंचार आदि कई कार्य करती है।

Leave a Comment