शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम्पनी के बेहतर शेयरों पर नजर रखने की जरुरत होती है। रोजाना कोई ना कोई शेयर अपर सर्किट लगाकर बढ़ता है। इसलिए दांव लगाने की तैयारी होनी पहले से बहुत जरुरी है। आज हम आपको 8 ऐसे शेयर खरीदने के बारे में बताने जा रहें हैं जिनमे निवेश करके आप भविष्य में मालामाल भी बन सकते हैं। इन शेयरों को दो एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने पैसे लगाने की सलाह दी है। तो चलिए इस सम्पूर्ण जानकारी को नीचे लेख में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी
इन शेयरों पर लगाए दांव
एक्सपर्ट ने शेयर मार्केट पर खास 8 शेयरों पर इन्वेस्ट की सलाह दी है। चॉइज ब्रोकिंग एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने पिरामिड टेक्नोप्लास्ट, बेदमूथा इंडस्ट्रीज, स्टाइलम इंडस्ट्रीज, आईएफबी इंडस्ट्रीज और प्रेसिजन कैमशाफ्ट आदि इन पांच शेयरों पर दांव लगाने के लिए कहा है।
वहीं तीन शेयर KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और डिशमैन कार्बोजेन एमसिस लिमिटेड आदि शेयरों को वैशाली पारेख ने खरीदने के लिए कहा है।
सुमीत बगड़िया के शेयर
- सुमित बगड़िया ने निवेशकों को करीबन 4-5 शेयर पर दांव लगाने के लिए कहा है।
- एक्सपर्ट का कहना है कि पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर की लक्ष्य कीमत 222 रूपए और 199 रूपए स्टॉप लॉस लगाएं। शेयर को 206.14 रूपए पर ख़रीदा जा सकता है।
- बेदमूथा इंडस्ट्रीज एक स्टील निर्माता कम्पनी है इसके शेयर पर एक्सपर्ट ने 255 रूपए का टारगेट प्राइस और 232 रूपए का स्टॉप लॉस रखने के लिए कहा है। शेयर को 241.30 रूपए पर बाय कर सकते हैं।
- प्रेसिजन कैमशाफ्ट के शेयर को अवि बाय करें। भविष्य में यह शेयर इन्वेस्टरों के लिए अच्छी कमाई का मौका बन सकता है। आप इसे 301.80 रूपए पर बाय कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको 325 रूपए की लक्ष्य कीमत और 290 रूपए का स्टॉप लॉस रखना है।
- निवेशक स्टाइलम इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 2626.30 रूपए पर खरीद सकते हैं। शेयर पर आपको 2777 रूपए की लक्ष्य कीमत और 2525 का स्टॉप लॉस लगाना है।
- आईएफबी इंडस्ट्रीज शेयर भविष्य में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। इस पर आपको 2175 रूपए का टारगेट प्राइस और 2077 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है। इस शेयर को 2626 रूपए पर बाय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Suzlon Energy: दो दिन में 10% उछला सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जाएगी कीमत
वैशाली पारेख की राय
- वैशाली पारेख ने निवेशकों को KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आपको इस शेयर पर 880 रूपए टारगेट प्राइस और 280 रूपए स्टॉप लॉस लगाना है। शेयर को 839 रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
- डिशमैन कार्बोजेन एमसिस लिमिटेड के शेयर पर बोली लगाने का अच्छा मौका है। यह शेयर 188 रूपए पर बाय किया जा सकता है। एक्सपर्ट ने इसकी लसखी कीमत 200 रूपए रखने के लिए कही है। इसके अतिरिक्त नुकसान से बचने के लिए 182 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को 112 रूपए पर बाय करें। इसका टारगेट प्राइस 120 रूपए और स्टॉप लॉस 108 रूपए तक रखना है।