जेपी मॉर्गन ने Zomato का बढ़ाया टारगेट, इंडिगो पर भी आई Buy रेटिंग देखें

By themoneymantra@admin
Published on

आज गुरुवार, ५ सितम्बर २०२४ के दिन शेयर बाजार ओपन होते ही तेजी से वृद्धि करते हुए दिखाई दिया। जिस तरह से कल के दिन बाजार में काफी गिरावट आई और निफ्टी के अंक घटे थे लेकिन आज निफ्टी २५२५० के स्तर पर खुला और इसमें ५० अंकों की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त सेंसेक्स इंडेक्स ८२४७० के स्तर पर आ गया है इसमें ११४ अंकों की बढ़ोतरी हुई है। आज के दिन कई शेयर तूफानी तेजी के साथ वृद्धि कर रहें हैं। यदि आप निवेशक हैं और एक ऐसे शेयर की तलाश कर रहें हैं जो आपको बेहतर रिटर्न प्रदान करें तो हम आपको कुछ स्टोक्स की जानकारी देने जा रहें हैं जिन्हें ब्रोकरेज द्वारा चुना गया है रेटिंग दी गई है। आइए जानते हैं इस सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से।

यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर

ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक ने दी इन शेयर को लेटेस्ट रेटिंग

आपको बता दें ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा जोमैटो, मैक्स फाइनेंशियल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक तथा इंडिगो जैसे स्टॉक की लेटेस्ट रेटिंग बताई है। आइए नीचे इन स्टॉक के बारे में जानते हैं।

Zomato Ltd Share

जोमैटो रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फ़ूड डिलीवरी एक भारतीय कंपनी है। ब्रोकरेज द्वारा कंपनी के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग जारी की गई। है इन्होंने इसमें शेयर के टारगेट प्राइस को ३४० रूपए रखा है पहले यह २०८ रूपए सेट किया गया था। इसके अतिरिक्त ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो १५ से ४१ फीसदी तक बढ़ोतरी फाइनेंशियल ईयर २५ से २७ के बीच हो सकती है।

INDIGO Share

इंडिगो शेयर द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं मौजूदा प्रदर्शन को देखकर अमेरिकी ब्रोकरेज जेफरीज ने निवेशकों को कंपनी के शेयर बाय करने की सलाह दी है। उन्होंने रेटिंग जारी की है जिसमें उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस ५,२२५ रूपए रखा है। ब्रोकरेज ने बताया आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट और बढ़ सकता है।

Max Financial Services Limited Share

ब्रोकरेज ने मैक्स फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर खरीदने के साथ रेटिंग भी बताई है। उनका कहना है कि निवेशकों को शेयर खरीदते टाइम शेयर का टारगेट प्राइस १४०० रूपए रखना है।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी

AU Small Financial Bank Ltd Share

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड कंपनी के शेयर द्वारा अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया गया है। इसलिए गोल्डमैन सैक ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस स्टॉक पर इन्वेस्ट करने की सलाह दी है। उन्होंने शेयर को खरीदने के टाइम ८३१ रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए बाते है। अगले चरण में यह वृद्धि कर सकता है।

Leave a Comment