IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस क्रॉप लिमिटेड के स्टॉक आज सोमवार, 23 सितंबर 2024 को गिरते हुए नज़र आ रहें हैं। आज शेयर में 0.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह शेयर प्रीवियस क्लोज 16143 रूपए पर हुआ था और सुबह 163 पर ओपन हुआ। लेकिन थोड़ी देर बाद शेयर में गिरावट होनी आरम्भ हो गई और शेयर नीचे गिरकर 158.15 रूपए के लेवल पर पहुंच गए। 11:04 am पर शेयर थोड़ा सा बढ़कर 160.05 पर पहुंच गया। हालांकि शेयर ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न प्रदान किया है लेकिन गिरावट भी इसमें बहुत हुई है।
यह भी पढ़ें- Suzlon Energy: दो दिन में 10% उछला सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जाएगी कीमत
शेयर में आ रही गिरावट
आजकल शेयर काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है लेकिन इसने अभी तक अपने इन्वेस्टरों को मल्टीबैगर रिटर्न भी प्रदान किया है जिस वजह से अन्य निवेशक भी इस शेयर की ओर आकर्षित हो रहें हैं। शेयर की कीमत में एक महीने से गिरावट देखी जा रही है और यह 217 रूपए से गिरकर आज 160 रूपए पर पहुंच गए हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी गिरावट हुई है।
शेयर का प्रदर्शन
आईआरएफसी का मार्केट कैप वर्तमान में 2.09LCr रूपए है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 229 रूपए और लो लेवल 65.75 रूपए रहा है। इसका P/E ratio 32.35 तथा Div yield 0.94 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2021 में यह शेयर बाजार में यह शेयर 24.85 रूपए पर था और आज यह अपनी मौजूदा कीमत 160.05 रूपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
पिछले पांच सालों की बात करें तो स्टॉक ने अपने निवेशकों को 619.52 प्रतिशत का गजब रिटर्न प्रदान किया है। पीछे एक साल में शेयर की कीमत में काफी वृद्धि दर्ज की गई है जिससे इन्होंने निवेशकों को 167.53 रूपए का शानदार रिटर्न प्रदान किया है। इसके अलावा पिछले एक महीने में शेयर ने 0.51 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अर्थात शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न प्रदान किया है जिससे निवेशक मालामाल बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी
IRFC कम्पनी के बारे में
IRFC कम्पनी को भारत सरकार के रेल मंत्रालय की वित्त पोषण शाखा माना जाता है। इसका पूरा नाम भारतीय रेलवे फाइनेंस क्रॉप लिमिटेड है जो की एक भारतीय सरकारी कम्पनी है। यह कम्पनी भारतीय रेलवे के कार्य कराने के लिए राशि जुटाने का काम करती है। वर्ष 1986 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी।