IREDA ने बनाया नया प्लान, शेयर की कीमत में आ सकती है बड़ी तेजी!

By themoneymantra@admin
Published on
IREDA ने बनाया नया प्लान, शेयर की कीमत में आ सकती है बड़ी तेजी!
IREDA ने बनाया नया प्लान, शेयर की कीमत में आ सकती है बड़ी तेजी!

IREDA Share: भारत की प्रसिद्ध अक्षय ऊर्जा वित्तपोषण कम्पनी, IREDA ने हाल ही में अपनी ग्रीन परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए कुछ नए प्लान की जानकारी साझा की गई। माना जा रहा है कि इस प्लान से कम्पनी के शेयर में तेजी आ सकती है जिसका सबसे अधिक फायदा निवेशकों को प्रदान होगा। आज शनिवार के दिन बाजार ओपन होने के बाद इसके शेयर में कुछ अंकों की बढ़त दिखाई दी लेकिन फिर इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और इसकी कीमत 231.10 रूपए पर पहुंच गई लगभग 0.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं इस खास प्लान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से।

यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस

क्या है कंपनी का प्लान?

इरेडा के सीएमडी प्रदीप कुमार ने बताया की वे एक नई पहल को शरू करने वाले हैं जिससे ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं का विस्तार हो सके। इरेडा देश की पहली वह कम्पनी बन जाएगी जो ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट को फंड देकर इस क्षेत्र में इन्वेस्ट का काम कर रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने गिफ्ट सिटी की शाखा को ओपन किया है जिसके तहत विदेशी लोन मिलेगा। इसके माध्यम से डेवलपर्स को की हेजिंग लागत में 250-350 आधार अंकों की कमी होगी। साथ ही कम्पनी नया क्रेडिट एप्रेजल मॉडल भी जारी करने वाली है।

कम्पनी के स्टॉक पर पड़ेगा प्रभाव

प्रदीप कुमार दास जो की इरेडा के सीएमडी है। उनका कहा है कि इरेडा कम्पनी ने जो ये प्लान बनाया है इससे इसके स्टॉक में तेजी आएगी और कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। वित्तीय सहायता मिलने से निवेशकों का विश्वास और मजबूत होगा। इससे इरेडा के कारोबार में वृद्धि और विकास होगा। इसके बाद शेयर की कीमत में भी बढ़त होगी।

कितना बढ़ेगा शेयर

अगर कम्पनी द्वारा बनाया गया प्लान सक्सेसफुल हो जाता है तो ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट शुरू की जाएगी इस वजह से शेयर की कीमत में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Green energy के इन शेयरों ने किया मालामाल, दिये 1 साल में ही 800% तक के रिटर्न

कम्पनी का वर्तमान प्रदर्शन क्या है?

कम्पनी का शेयर आज 231.10 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 62,250 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले एक वर्ष में कम्पनी के शेयर का हाई प्राइस 310 रूपए तथा लो लेवल 50 रूपए रहा है। पांच साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 268.29 प्रतिशत मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त एक साल में 285.17 प्रतिशत तथा एक महीने 3.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Leave a Comment