IRCTC share price today: इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के शेयर आजकल धीमी गति से बढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। उतार चढ़ाव का सिलसिला तो जारी ही हो रखा है। मंगवलार के दिन इसमें बहुत ही कम वृद्धि हुई है। शेयर की कीमत 923.15 रूपए पर पहुंच गई है जो की 0.12 प्रतिशत बढ़ोतरी को दर्शाती है। लेकिन इसके सेंसेक्स में 100.24 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर ने पिछले एक साल के भीतर अपने निवेशकों को 39.31 प्रतिशत का बेहतर रिटर्न दिया है। आप इस शेयर में निवेश करके अपने भविष्य में तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Share Bazar Today: निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, सेंसेक्स में भारी गिरावट
प्रमोटर/एफआईआई होल्डिंग
कंपनी के प्रमोटर्स की इक्विटी 62.4 फीसदी तथा विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर तथा म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी लगभग 7.78 फीसदी तथा 3.91 फीसदी है। इससे यहाँ पता लगता है कि कंपनी में परमोटर्स का प्रभाव काफी अधिक है।
क्या है फाइनेंशियल
कंपनी ने पिछली तिमाही की तुलना में 2 फीसदी तथा पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 18 फीसदी के साथ बढ़ोतरी की है। इसके साथ 1187.41 करोड़ रूपए की बिक्री हुई है। कंपनी के शुद्ध लाभ में मुनाफा हुआ है और यह बढ़कर 284.18 करोड़ रूपए हो गया है। यह दर्शाता है कि कंपनी का कारोबार विस्तार कर रहा है और यह कंपनी के कार्य के बेहतर प्रदर्शन के कारण ही सम्भव हो पाया है।
यह भी पढ़ें- ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स पर दिए टारगेट, 5-15 दिन में ही होगी ताबड़तोड़ कमाई!
टेक्नीकल संकेतक क्या है?
शेयर बाजार में तकनीकी संकेतक निवेशकों को शेयर का हाल चाल बताते हैं। एमएसीडी ने शेयर की कीमत पर संकेत देते हुए कहा है कि स्टॉक की कीमत में गिरावट आ सकती है। तकनीकी संकेतल शेयर में होने वाले बदलावों का अनुमान और संभावना बताता है। सभी निवेशकों को ध्यान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।