Waaree Energies IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है वारी एनर्जीज का आईपीओ, निवेशक लगा सकते हैं अपना दांव!

By themoneymantra@admin
Published on
Waaree Energies IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है वारी एनर्जीज का आईपीओ, निवेशक लगा सकते हैं अपना दांव!
Waaree Energies IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है वारी एनर्जीज का आईपीओ, निवेशक लगा सकते हैं अपना दांव!

Waaree Energies IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते सौर क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। इस कम्पनी का नाम वारी एनर्जीज लिमिटेड है। जानकारी के लिए बता दें अभी कम्पनी ने प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है आईपीओ जारी होने के एक दो दिन पहले शेयर की कीमत तय की जाएगी। अगर आप एक निवेशक हैं तो इस आईपीओ में अपना दांव लगा सकते हैं। तो चलिए आईपीओ की सम्पूर्ण जानकारी नीचे लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़

आईपीओ की जानकारी क्या है?

वारी एनर्जीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर 2024 को जारी होने जा रहा है। निवेशक इसमें 23 अक्टूबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। जितने भी एंकर निवेशक हैं वे 18 अक्टूबर 2024 से IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं। IPO के तहत कम्पनी करीबन 3,6000 करोड़ के नए शेयर जारी करने वाली है। शेयर का आवंटन 24 अक्टूबर तक हो सकता है। 28 अक्टूबर को ये शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।

इसके अतिरिक्त करीबन 48 लाख शेयरों को बिक्री के कम्पनी के प्रमोटरों और शेयर धारक रखेंगे। आईपीओ के तहत कम्पनी एक बेहतरीन राशि को जुटाना चाहती है ताकि वह अपने कारोबार में विस्तार कर सके इसके अतिरक्त अन्य कार्यों को भी पूरा किया जाएगा।

आईपीओ के तहत जुटाए धन का इस्तेमाल

वारी एनर्जीज का कहना है की वह आईपीओ के माध्यम से इकट्ठा किए गए धन का प्रयोग ओडिशा में 6GW की इंगोट वेफर, सोलर सेल एवं सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अतिरिक्त कम्पनी के अन्य कामों एवं परियोजनों को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर

वर्ष 2021 में थी IPO लाने की योजना

जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2021 में कम्पनी ने IPO लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए सभी दस्तावेज सेबी के पास जमा कर दिए थे लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी गई। लेकिन अब जल्द ही कम्पनी का आईपीओ जारी होने जा रहा है।

वारी एनर्जीज का कारोबार

वारी एनर्जीज एक भारतीय सोलर पीवी मॉड्यूल कम्पनी है। जो भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग का कार्य करती है। इसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी। और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। कम्पनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12GW है। वर्ष 2023 में कम्पनी भारत में 4 मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेटर का कार्य भी करती थी। वर्ष 2007 में वारी एनर्जीज ने सौर पीवी मॉड्यूल बनाने का काम स्टार्ट किया था।

Leave a Comment