IPO में पैसे लगाते हैं तो कमर कस लीजिए, इस महीने टूट सकता है 14 साल का रिकार्ड!

By themoneymantra@admin
Published on
IPO में पैसे लगाते हैं तो कमर कस लीजिए, इस महीने टूट सकता है 14 साल का रिकार्ड!
IPO में पैसे लगाते हैं तो कमर कस लीजिए, इस महीने टूट सकता है 14 साल का रिकार्ड!

शेयर बाजार में निवेश करना किसी रिस्क से कम नहीं है। जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में कदम रखने वाली है या फिर अपने कारोबार का विस्तार करती है। तो IPO के माध्यम से कंपनी अपने शेयर जनता को बेचती है। आईपीओ में लगाए गए पैसे भविष्य में निवेशक को तगड़ा फायदा दे सकते हैं यदि कंपनी के शेयर कीमत में इजाफा होता है। लेकिन यदि कंपनी के कारोबार को नुकसान होता है तो आपके शेयरों की कीमत में गिरावट आ सकती है जिससे आपका पैसा डूब सकता है।

आपको बता दें इस महीने लगभग १४ कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ सकती है। इसकी सम्भावना जताई गया है। १४ साल में पहली बार एक महीने में सारी कंपनियां अपना IPO जारी करेंगी।

यह भी पढ़ें- Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली

14 साल का रिकॉर्ड टूटेगा

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया की इस महीने १४ साल कर रिकॉर्ड टूटने वाला है। रिकॉर्ड IPO की संख्या को लेकर टूटने जा रहा है। एक्सपर्ट ने बताया कि प्राथमिक बाजार में १५ से अधिक कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने फंड जुटाने के लिए बाजार स्टाइल रिटेल और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपना आईपीओ जारी किया था।

इन कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे

आपको बता दें हाल ही में तिरुपति बालाजी कंपनी ने अपने आईपीओ जारी करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बिडिंग के लिए आईपीओ को ओपन कर लिया है। जितने भी निवेशक हैं वे ९ सितंबर से शेयर खरीद सकते हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO अगले हफ्ते सोमवार के दिन ओपन होगा। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर धारक के लिए शेयर रिजर्व्ड किए गए हैं। अगले सप्ताह में बुधवार के दिन शेयर बाय कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त क्रॉस, टॉलिन्स और पीएन गाडगिल के आईपीओ जारी करने को डेट फिक्स्ड कर दी गई है। कंपनी द्वारा शेयर प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है।

सितंबर २०१० में बना था रिकॉर्ड

वर्ष २०१० में सितंबर के महीने में १५ कंपनियों के आईपीओ जारी हुए थे जो कि एक रिकॉर्ड बन गया था। लेकिन इस बार एनालिस्ट का मानना है कि इस वर्ष पहले का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। क्योंकि जानकारी पता लगी है कि अन्य कई कम्पनियाँ अपना आईपीओ बाजार में ला रही है। इनमे वेस्टर्न कैरियर्स, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, एफकॉन्स इंफ़्रा, अर्केड डिवेलपर्स, मनबा फाइनेंस, डिफ्यूजन इंजीनियर्स तथा गरुड़ कंस्ट्रक्शन आदि इन कंपनियों के नाम शामिल हैं।

क्या है जानकारी?

अभी के समय में शेयर बाजार काफी तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है। और आने वाले समय में यह तेजी आसमान भी छू सकती है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशक काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं। कंपनी का मानना है कि वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आसानी से धन जुटा सकती है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance IPO ने किया प्राइस बैंड का ऐलान, 9 सितंबर को होगा ओपन, ग्रे मार्केट ने किया गदगद

बड़े साइज के आईपीओ

आने वाले हफ्ते में आप कई कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं क्योंकि ये अपने शेयर बाजार में ला रही है।

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन देने वाली एक कम्पनी है। कम्पनी के शेयर ९ सितंबर से बेचे जाएंगे जिसका प्राइस बैंड ६६ से ७० रूपए रखा गया है। कंपनी का लक्ष्य है की वह इस दौरान ६५६० करोड़ रूपए कमा सके।
  • क्रॉस लिमिटेड तथा टॉलिन्स टायर्स कंपनी के शेयर ९ सितंबर को बेचे जाएंगे। इसके माध्यम से क्रॉस लिमिटेड ५०० करोड़ रूपए तथा टॉलिन्स २३० करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य रखती है।
  • पीएन गाडगिल जूलर्स ने शेयर प्राइस ४५६ से ४८० रूपए रखा है जो की १० सितंबर से बिकने शुरू होंगे। कंपनी ११०० करोड़ रूपए जुटाना चाहती है।

Leave a Comment