IDFC First Bank Share: वर्ष 2024 जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे जारी होने के बाद आजकल शेयर बाजार में हड़कप मचा हुआ है। कई कंपनियों के तिमाही नतीजे शानदार हैं रहें हैं तो कई कंपनियों के बहुत ही ख़राब इस वजह से बिकवाली का असर भी दिखाई दे रहा है। ख़राब तिमाही नतीजों के कारण आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में काफी गिरावट हुई है।
इसका शेयर प्रीवियस क्लोज 65.50 रूपए पर हुआ था और आज सुबह 61.01 रूपए पर ओपन हुआ। इसके थोड़ी देर बाद इसके शेयर अचानक गिरने लगे और 59.30 रूपए के लेवल पर आ गए। यानी की शेयर में 9 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है। उतार चढ़ाव के माहौल के साथ यह शेयर फिर 65.70 रूपए चला गया था लेकिन फिर नीचे आ गया है।
यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा कमाने का मौका दे रहे ये 12 शेयर, खरीदना चाहेंगे?
तिमाही नतीजों में कैसा रहा प्रदर्शन
IDFC फर्स्ट बैंक को इस बार कादि नुकसान हुआ है। इसका दूसरी तिमाही में मुनाफा 200.7 करोड़ रूपए पहुंच चुका है जिसमें करीबन 73 प्रतिशत की गिरावट आई है। लेकिन जो बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम है उसमें 21 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है जो कि अब 4,788 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। इसका जो प्रोविज़न है उसमें जबरदस्त वृद्धि 1,732 रूपए की वृद्धि हुई है जिससे मुनाफे में गिरावट आई है।
बैंक ने अपने प्रॉफिट में काफी बेहतर सुधार किया है। इससे निवेशकों को सकारात्मक संकेत मिलते हैं। आपको बता दें सितंबर 2024 के लास्ट तक बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष समान तिमाही में 2.11 प्रतिशत था। इसके अतिरिक्त इसका नेट गैर – निष्पादित परिसम्पति अनुपात भी कम हो गया है। यह पिछले वर्ष दूसरी तिमाही में 0.68 प्रतिशत था और इस वर्ष 0.48 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़ें- 90% गिर गया इस कंपनी का शेयर, लोग हुए कंगाल, कहीं आपने भी तो नहीं लिया था?
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने आईडीएफसी के शेयर को खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर के टारगेट प्राइस को घटाकर 60 रूपए कर दिया गया है। जो कि पहले 72 रूपए सेट किया गया था। ब्रोकरेज का कहना की बैंक के MFI सेगमेंट की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है इसलिए लक्ष्य कीमत को घटाया गया है।
मोतीलाल ओसवाल ने आईडीएफसी बैंक के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बराबर रखी है। इसके लिए शेयर पर 73 रूपए का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि बैंक के NIM में गिरावट देखने को मिली है लेकिन जो इसका ऑपरेटिंग खर्चा है वह कंट्रोल में दिखाई दे रहा है। भविष्य में यह शेयर शानदार वृद्धि कर सकता है।