रेलवे स्टॉक्स धड़ाम! IRFC, IRCTC, RVNL के शेयर में आई भारी गिरावट, खरीदारी के लिए सही है मौका

By themoneymantra@admin
Published on
रेलवे स्टॉक्स धड़ाम! IRFC, IRCTC, RVNL के शेयर में आई भारी गिरावट, खरीदारी के लिए सही है मौका
रेलवे स्टॉक्स धड़ाम! IRFC, IRCTC, RVNL के शेयर में आई भारी गिरावट, खरीदारी के लिए सही है मौका

Railway Stocks: बीते कुछ महीनों से रेलवे स्टॉक्स की कीमतों ने निवेशकों को काफी निराश किया है। क्योंकि इन शेयरों की कीमतें 52 वीक के हाई लेवल से बहुत नीचे गिर चुकी हैं। शेयर इतने ज्यादा सस्ते हो गए हैं की उन्हें ओवरसोल्ड किया गया है। एक्सपर्ट का कहना है इन शेयर में निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं रेलवे स्टॉक के कौन से शेयर खरीदने चाहिए और क्या टारगेट प्राइस साथ ही क्या स्टॉप लॉस रखना है।

यह भी पढ़ें- 9% गिरे इस कम्पनी के शेयर! निवेशकों को लगा बड़ा झटका! 20 हजार करोड़ रूपए का हुआ तगड़ा नुकसान!

इन शेयरों में आई भारी गिरावट

  • आपको बता दें रेलवे स्टॉक में IRCTC के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई है। यह शेयर 1138 रूपए से घटकर 884 रूपए पर पहुंच गया है।
  • इसके बाद RVNL के शेयर गिरे हैं। इनकी कीमत पहले 647 रूपए पर थी जो अब 474 रूपए हो गई। है
  • IRFC, RITES एवं IRCON के शेयर में 40 तक की गिरावट दर्ज की गई है।

इन रेलवे स्टॉक्स में क्यों आई गिरावट

जिन रेलवे स्टॉक्स में आजकल गिरावट देखने को मिल रही है वह कुछ समय पहले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे थे जिस कारण निवेशकों ने इनमे भारी मात्रा में निवेश किया है। इसके बाद इन्वेस्टरों ने काफी बेहतर मुनाफा हासिल किया लेकिन कुछ ही समय बाद शेयर में गिरावट आने लगी और जितनी उम्मीद थी उतना रिटर्न प्राप्त ही नहीं हुआ।

मनीनेस्ट के मुताबिक रेलवे स्टॉक्स में 2023-24 बजट के बाद आपेक्षित फंडिंग न मिलने की वजह से भारी गिरावट आई है। इस कारण निवेशकों को बड़ा झटका लगा है उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

इसके साथ ही निवेशकों के लिए अनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक, गणेश डोंगरे का कहना है कि वर्तमान समय में कुछ खास स्टोक्स में खरीदारी की जा सकती है। अभी के समय में आरईआरएफसी, आईआरसीटीसी, आरवीएनएल, आरआईटीएसतथा आइआरसीओएन के शेयर सस्ती कीमत पर बिक रहें हैं। हालांकि अभी शेयर की कीमत कम है लेकिन भविष्य में इनके तेजी से बढ़ने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस FMCG शेयर ने ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

इन शेयरों की खरीदारी करें

रेलवे स्टॉक्स पिछले एक साल के हाई लेवल से नीचे आ चुके हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस के साथ स्टॉप लॉस भी बता दिया है।

IRCTC

डोंगरे का कहना है की अगर आईआरसीटीसी के शेयरों में और अधिक गिरावट आती है तो निवेशकों का इसका फायदा उठाना चाहिए। इसी समय इस शेयर को खरीदना है। अगर शेयर 800 से कम होते हैं तो उन्हें बेचना आवस्य्यक है। आपको टारगेट प्राइस 960 से लेकर 990 रूपए रखना है।

RITES

आरआईटीईएस शेयर खरीदने के लिए अभी बढ़िया मौका है। यह शेयर 350 से 360 रूपए के लेवल तक पहुंच सकता है। नुकासन से बचने के लिए 270 से लेकर 280 का टारगेट प्राइस रख सकते हैं।

IRFC

आईआरएफसी के शेयर को खरीदने का अच्छा अवसर है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर शेयर की कीमत 200 से लेकर 210 रूपए तक पहुंच सकती है। शेयर खरीदने के साथ 130 से 135 रूपए स्टॉप लॉस लगाना ना भूलें।

IRCON International

तकनीकी संकेतक के आधार पर IRCON International के शेयर मजबूत दिखाई दे रहें हैं। यह शेयर अभी 200 से 215 के बीच मजबूत प्रदर्शन के साथ है। विशेषज्ञ सम्भावना के साथ कह रहें हैं कि 260 से लेकर 270 रूपए तक बढ़ सकते हैं। नुकसान कम करने के लिए आपको 205 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।

RVNL

एक्सपर्ट का कहना है की आरवीएनएल के शेयर आने वाले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ सकते हैं। निवेशक इसके शेयर को बाय कर सकते हैं क्योंकि शेयर में तेजी आ रही है। शेयर की लक्ष्य कीमत 530 से लेकर 550 रूपए रख सकते हैं। इसके साथ 420 रूपए का स्टॉप लॉस रखना है।

Leave a Comment