HAL Share: आजकल शेयर बाजार में एयरोस्पेस एंड डिफेन्स कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के स्टॉक में शानदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज मंगलवार ३ सितम्बर २०२४ को इसके शेयर में ३.०५ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ३:३७ pm पर इसके शेयर की कीमत 4,830.80 रूपए पर पहुंच गई। कंपनी के शेयर में आ रही इस तूफानी तेजी के पीछे का कारण कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सोमवार को कैबिनेट कमेटी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से २४० AL-३१ एफपी एयरो इंजन को खरीदने के लिए हां कर दिया है। कंपनी को यह ऑर्डर २६००० करोड़ रूपए का प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता
इतने करोड़ का होगा एयरो इंजन
आपको बता दें २ दिसंबर को मंत्रिमंडल समिति ने एचएएल से वायुसेना के एसयू – ३० एमकेआई विमान के लिए २४० एयरो-इंजन को खरीदने की अनुमति दी गई। इस इंजन की जो लागत होगी वह २६,००० करोड़ रूपए है। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है उसमें कहा है कि इंजन पर लगने वाला सामान 54 फीसदी से अधिक स्वदेशी है।
कोरापुट डिवीजन में होगा इंजन का निर्माण
आपको बता दें इंजन एचएएल के कोरापुट डिवीजन में बनाया जाएगा। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने अपने द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान में बताई है। मंत्रालय ने कहा है कि इस कार्य की सहायता से वायु सेना की कई जरूरतों को पूरा किया जाएगा जैसे इंजन की आवश्यकता। इसका मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा को और मजबूत करना है। सुखोई-३० भारतीय वायु सेना का एक महत्वपूर्ण भाग है। HAL द्वारा बनाए गए एयरो इंजन भारतीय वायु सेना के सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें- Green energy के इन शेयरों ने किया मालामाल, दिये 1 साल में ही 800% तक के रिटर्न
बढ़ोतरी के साथ क्लोज हुए शेयर
इस साल हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में करीबन ६५.७९ प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। पिछले एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत ५६७४.७५ रूपए तथा सबसे कम कीमत १,७६७.८० रूपए रही है। अभी के समय में कंपनी का मार्केट कैप ३.२५LCr रूपए हो गया है। आज मंगवलार, ३ सितम्बर को १३३ पर कंपनी के शेयर की कीमत ४,८४६. ८५ रूपए के आस पास पहुंची हुई है। इसमें अभी तक +१५८. ८५ (३.३९%) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार के दिन ५.८० प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्टॉक ४६८५.७५ रूपए की कीमत पर क्लोज हुआ था।