Hero Motocorp के तिमाही नतीजों ने मचाई हलचल, धड़ाधड़ गिर रहा स्टॉक

By themoneymantra@admin
Published on

Hero Motocorp: Hero Motocorp के तिमाही नतीजे सामने आ चुके हैं। आज की जानकारी दें तो कंपनी के शेयर की कीमत काफी कम दिखाई दे रही है। पिछले तीन महीनों में कंपनी ने, जिस प्रकार से निवेशकों को उम्मीद थी उस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया है। हीरो मोटोकॉर्प एक बड़ी और विश्व प्रसिद्ध कंपनी है। यह कंपनी मोटरसाइकिल का निर्माण करती। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कंपनी ने जून के माह में 36 फीसदी अधिक लाभ प्राप्त किया है। कंपनी ने करीबन 1122.63 करोड़ रूपए का लाभ प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें- IPO This Week: नए हफ्ते में खुलेंगे 5 नए IPO, FirstCry समेत 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

ग्लोडमैन सैक्स कंपनी ने रखी अपनी राय

गोल्डमैन सैक्स कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के निवेशकों को अपनी राय दी हैं उन्होंने कहा है कि निवेशक अपने स्टॉक को बेच सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि स्टॉक 4 हजार से ऊपर नहीं बढ़ पाएगी। इनकी कुछ अलग राय है ये बता रहें हैं कि अभी स्टॉक की कीमत इस प्राइस से भी नीचे गिर सकते हैं।

5,650 रूपए जा सकती है शेयर की कीमत

जेफरीज कंपनी ने निवेशकों को Hero Motocorp के स्टॉक में निवेश करने के लिए कहा है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि इस शेयर की कीमत 5,650 रूपए तक बढ़ सकती है। हालांकि अभी कंपनी का कारोबार स्लो लग रहा है लेकिन फिर भी यह अपने विस्तार के लिए नई नई परियोजना बना रही है।

यह भी पढ़ें- Suzlon Energy के शेयर लगातार बढ़ रहे ₹100 तक जाएगा, एक्सपर्ट हुए गलत साबित

जेपीमॉर्गन ने लगाया अनुमान

जेपीमॉर्गन कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की कीमत के बारे में अनुमान लगाया है कि इसके शेयर की कीमत में इजाफा हो सकता है। इसकी कीमत 5,240 रूपए तक पहुँच सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ये भी कहा कि इस कंपनी द्वारा कुछ महीनों पहले कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जितना निवेशकों ने उम्मीद जताई है।

अभी के समय की बात करें तो शाम 6:00 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 5,079.00 पर पहुंच गई है। यह 3.17 प्रतिशत से नीचे गिरकर 166.50 रूपए घटा है।

Leave a Comment