HDFC Bank और Airtel ने कर दी मौज, मिनटों में 7 लाख करोड़ की कमाई… पहली बार सेंसेक्स 83,000 के पार

By Apoorva Sharma
Published on
HDFC Bank और Airtel ने कर दी मौज, मिनटों में 7 लाख करोड़ की कमाई... पहली बार सेंसेक्स 83,000 के पार
HDFC Bank और Airtel ने कर दी मौज, मिनटों में 7 लाख करोड़ की कमाई… पहली बार सेंसेक्स 83,000 के पार

Share Market: शेयर बाजार में कल के दिन यानी की 12 सितंबर 2024 को काफी तेजी देखने को मिली है। यह तेजी दोपहर के बाद देखी गई। सेंसेक्स में 1.77 प्रतिशत तथा निफ्टी में 1.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह इसलिए हुआ है क्योंकि अमेरिका में महंगाई कम होने की सम्भावना को देखकर विदेशी निवेशकों ने भारतीय स्टॉक्स में जमकर निवेश किया है। बीएसई पर जितनी भी लिस्टेड कंपनियां हैं उनका टोटल मूल्यांकन 6.6 लाख करोड़ रूपए से वृद्धि करके 467.36 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सेंसेक्स 83,116.19 रूपए और निफ्टी की बात करें तो यह 25,388.90 रूपए पहुंच गया है। आपको बता दें सेंसेक्स ने 52 वीक का हाई लेवल टच कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Engineers India का शेयर 8% तक भागा, इस अपडेट के बाद बढ़े शेयर के भाव

सेंसेक्स में आई तेजी

शेयर बाजार में आज सेंसेक्स में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। आपको बता दें इस तेजी का कारन भर्ती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं इनफ़ोसिस जैसे दिग्गज कंपनियों को बताया जा रहा है। इन्होंने वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेंसेक्स में करीबन 500 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस तेजी के अलावा लार्सन एंड ट्रुबो, महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा एसबीआई के स्टोक्स में भी खूब उछाल आया है। जितने भी आईटी क्षेत्र हैं उनके स्टोक्स में भी 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी यह वजह बताई जा रही है कि अमेरिका से होने वाला बड़ा हिस्सा राजस्व है।

भारती एयरटेल में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शेयर की कीमत में इजाफा हुआ है। कुछ समय पहले है इस कम्पनी ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में होम वाई फाई की सेवाएं उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही 1 प्रतिशत की वृद्धि HDFC Bank के स्टोक्स में तथा 2 प्रतिशत की वृद्धि रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टोक्स में दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Suzlon Energy: दो दिन में 10% उछला सुजलॉन एनर्जी का शेयर, जानिए कहां तक जाएगी कीमत

क्या है तेजी का कारण?

हाल ही के आंकड़ों से पता चला कि अमेरिका की महंगाई में थोड़ी स्थिरता दिखाई देती है। जानकारी के लिए बता दें सितंबर के इस महीने में अमेरिकी केंद्रीय बैंक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है। इस उम्मीद को लेकर विदेशी इन्वेस्टर भारतीय शेयर मार्केट के स्टॉक में रूचि दिखा रहें हैं।

सीएमई फेडवॉच ने कहा कि उसे 85 प्रतिशत की उम्मीद लग रही है कि ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। यदि अमेरिकी महंगाई में कमी आती है तो भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी आ सकती है। यह कटौती बाजार के विकास के लिए सकरात्मक संकेत की तरह हैं।

Leave a Comment