GTL Infrastructure के शेयर भविष्य में देंगे तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस!

By themoneymantra@admin
Published on
GTL Infrastructure के शेयर भविष्य में देंगे तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस!
GTL Infrastructure के शेयर भविष्य में देंगे तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस!

GTL Infrastructure Ltd Share: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के साथ जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर निवेशकों को खूब पसंद आ रहें हैं। यानी की निवेशक इस शेयर को जमकर बाय कर रहें हैं। यह शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा पर बने हुए हैं। हालांकि पिछले महीने में इसमें गिरावट देखने को मिली थी लेकिन शेयरों ने फिर से अपनी रफ़्तार तेज कर दी है।

कल बुधवार को शेयर 2.49 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज गुरुवार को 2.51 रूपए पर ओपन हुआ। इसके कुछ देर बाद शेयर में वृद्धि हुआ शुरू हो गई और शेयर 2.56 रूपए पर पहुंच गया था लेकिन फिर इसमें गिरावट होनी शुरू हो गई और शेयर 2.39 रूपए पर जाकर क्लोज हुआ।

यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर

क्या करती है कम्पनी?

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत की एक बड़ी और प्रसिद्ध टेलीकॉम टावर कंपनी है। यह टेलीकॉम टावरों एवं संचार संरचनाओं की स्थापना, प्रबंधन और स्वामित्व करती है। कम्पनी का मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। आपको बता दे यह भारत में साझा निष्क्रिय दूरसंचार अवसंरचना क्षेत्र में एक अग्रणी कम्पनी है।

शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक वर्ष में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर की अधिकतम कीमत 4.33 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 0.85 रूपए रही है। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3.05KCr रूपए है। शेयर की मौजूदा कीमत 2.39 रूपए पर ट्रेड कर रही है।

इसके रिटर्न प्रदर्शन की बात करें, तो इस शेयर ने पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को 248 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में शेयर में काफी वृद्धि देखि गई जिससे इसने 126.96 फीसदी रिटर्न दिया। छह महीने में साइन 49.14 फीसदी रिटर्न प्रदान किया है। यह जानकारी दर्शाती है की शेयर ने काफी शानदार वृद्धि की है जिससे यह एक मल्टीबैगर शेयर बन गया।

यह भी पढ़ें- दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर

शेयर टारगेट प्राइस क्या है?

शेयर में बढ़ोतरी देखकर कुछ दिन पहले एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस बताया है। जो निवेशकों को शेयर खरीदते समय रखना है। वर्ष 2025 के लिए टारगेट प्राइस 4.98 रूपए, 2026 के लिए 9.76 रूपए, 2027 के लिए 15.40 रूपए, 2028 के लिए 22.54 रूपए, 2029 के लिए 34.84 रूपए तथा वर्ष 2030 के लिए 41.43 रूपए टारगेट प्राइस रखा है।

Leave a Comment