Gensol Engineering Share: रिन्यूएबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग कम्पनी के शेयर सोमवार, 15 अक्टूबर 2024 के दिन फोकस में रहें हैं। आपको बता दें इनके शेयर में इस दिन 3.46 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। यह शेयर प्रीवियस क्लोज 826.45 रूपए पर हुआ था और सुबह 838.10 रूपए पर ओपन हुआ। लेकिन इस दिन का हाई लेवल 855 रुपए रहा है। हाल ही में कम्पनी ने जानकारी दी है की उसे दुबई में 23 मेगावॉट पीक रूफटॉप का सोलर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इसलिए इसके शेयर में आजकल तेजी देखी जा रही है। इसका फायदा उठाते हुए निवेशक शेयर की खरीदारी कर रहें हैं ताकि वे अच्छी कमाई कर सके। तो चलिए इस पूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- 20 रुपये के शेयर ने किया कमाल, 60 दिन में 150% रिटर्न देकर उड़ाया सबका होश
186 करोड़ रूपए का मिला ऑर्डर
Gensol Engineering Ltd को यूएई से सम्बंधित डिक्लीन एनर्जी डिवेलपमेंट कंपनी से 186 करोड़ रूपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसके तहत दुबई में 23 मेगामेगावॉट पीक रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 20 महीने की अवधि का समय मिला है।
प्रोजेक्ट में डिजाइन, कंस्ट्रक्शन एवं रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम्स के लॉन्ग टर्म ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस सर्विसेज ऑफर किए जाएंगे।
4 साल में 4100% उछले शेयर
शेयर प्रदर्शन की बात करें तो निवेशकों ने अभी तक काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त कर लिया है। पिछले 4 सालों में कम्पनी के शेयर में 4170% की बढ़त दर्ज की गई है। वर्ष 2020 में इसी अक्टूबर के महीने में यह शेयर लगभग 19 रूपए के लेवल पर काम कर रहा था और आज यह 855 रूपए पर आ गया है।
इसके अतिरिक्त शेयर ने पिछले 3 सालों में 2550% का भारी उछाल आया है यानी की निवेशकों ने इस दौरान काफी तगड़ा रिटर्न प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा कमाने का मौका दे रहे ये 12 शेयर, खरीदना चाहेंगे?
निवेशकों को दिया दो बार बोनस
अपने कारोबार से निवेशकों को जोड़ने के लिए कम्पनी ने दो बार बोनस शेयर दिए हैं। वर्ष 2021 में अक्टूबर के महीने में निवेशकों को तीन शेयर पर एक बोनस शेयर (1:3) दिया था। इसके बाद कम्पनी द्वारा पिछले साल यानी की वर्ष 2023 अक्टूबर में 2:1 में शेयर वितरित किए गए थे। दो शेयर खरीदने पर एक शेयर मुफ्त में प्रदान किया गया था जो की बोनस शेयर था। कम्पनी ने तीन सालों में बोनस शेयर बांटे हैं।
शेयर का प्रदर्शन
हमने आपको ऊपर बताया की इस शेयर ने तीन चार सालों में शानदार रिटर्न प्रदान किया है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में इन्वेस्ट किया है वे मालामाल हो गए हैं। 52 सप्ताह में शेयर का हाई लेवल 1,376 रूपए रहा है जबकि लो लेवल 708.90 रूपए है। कॉन्ट्रेक्ट खबर मिलने के बाद शेयर की कीमत में उछाल आ रही है साथ ही कम्पनी का मार्केट कैप 3.25KCr रूपए हो गया है।