Gas Stocks: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MGL, IGL के शेयरों में आई भारी गिरावट, सहम गए निवेशक!

By themoneymantra@admin
Published on
Gas Stocks: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MGL, IGL के शेयरों में आई भारी गिरावट, सहम गए निवेशक!
Gas Stocks: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MGL, IGL के शेयरों में आई भारी गिरावट, सहम गए निवेशक!

Gas Companies Share: हाल ही में सरकार द्वारा बड़ा फैसला लेने से गैस कंपनियों के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 11.42 प्रतिशत और महानगर गैस लिमिटेड के स्टॉक में 14 प्रतिशत की भारी गिरावट आ गई है। साथ गुजरात गैस कम्पनी के शेयर में बिकवाली का असर दिखाई दे रहा है।

जानकारी के लिए बता दें 16 अक्टूबर 2024 को सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट सीएनजी के बंटवारे में 20 प्रतिशत की घटोती की गई है। यह गैस सरकार कम्पनी को सस्ते दामों में उपलब्ध कराती है लेकिन अब इनको उतनी गैस नहीं मिलेगी जितनी की पहले मिलती थी।

यह भी पढ़ें- Green energy के इन शेयरों ने किया मालामाल, दिये 1 साल में ही 800% तक के रिटर्न

इन कंपनियों पर होगा असर

सरकार ने जब से गैस बांटने में कटौती की है यह गैस कंपनियों के लिए एक बड़ी समस्या हो गई है। कटौती का सबसे अधिक असर इंद्रप्रस्थ गैस एवं महानगर गैस एजेंसियों पर पड़ेगा।

इस फैसले के बाद दोनों कंपनियां संकेत हो गई है। इंद्रप्रस्थ कंपनी का कहना है की सरकार के इस फैसले के बाद कंपनी के कारोबार में कमी आएगी इसके लिए वे नई योजना बना रहें हैं। तो दूसरी ओर महानगर कंपनी ने घरेलू स्तर पर गैस खरीदने का फैसला लिया है।

सरकार ने कर दी कटौती

सरकार द्वारा गैस एजेंसियों को जितनी भी गैस दी जाती है उसमें इन्होंने कटौती की है। पहले 72 प्रतिशत की मात्रा में गैस एजेंसियों को गैस उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन अब यह मात्रा कम करके 50 प्रतिशत कर दी गई है। इसका अधिक प्रभाव गैस कीमतों पर पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत

जेफरीज ने दी अपनी राय

हालिया में जेफरीज ने जो अपनी रिसर्च रिपोर्ट निकाली है उसमें पता चला है कि, सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को मिलने वाली घरेलू गैस की आपूर्ति कटौती की है। यह कटौती 12 से 15 प्रतिशत तक हुई है।

गैस की कमी को पूर्ण करने के लिए सीजीडी कंपनियों को स्पॉट मार्केट से गैस खरीदनी होगी। लेकिन अब उन्हें गैस अधिक महंगी मिलने वाली है। जिस वजह से कंपनियों के मार्जिन पर बार प्रभाव पड़ेगा। MGL, IGL एवं गुजरात गैस की कंपनियों के मार्जिन में 3-2.3 रूपए प्रति SCM तक का प्रभाव देखा जा सकता है।

कम्पनी को इस समस्या से निपटने के लिए अपने वॉल्यूम ग्रोथ पर अधिक ध्यान देना होगा। रेटिंग कम होने से कम्पनी के कारोबार पर भी नकारात्मक असर दिखेगा।

Leave a Comment