7 रुपये से 1500 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 20000 प्रतिशत का हो गया फायदा

By themoneymantra@admin
Published on

Eraaya Lifespaces Share: एराया लाइफस्पेसेज के शेयर आज शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 को 5 फीसदी की तेजी के साथ अपने 52 वीक के उच्च स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। जानकारी के लिए बता दें यह शेयर पिछले पांच दिन से लगातार तेजी करने पर लगा हुआ है क्योंकि इस पर अपर सर्किट लगे हैं। रिटर्न की बात करें तो अभी तक निवेशकों को शेयरों का काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त हुआ है। एक्सपर्ट इस स्टॉक को मल्टीबैगर स्टॉक कह रहें हैं। यदि आप भी ऐसा ही मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कम्पनी के शेयर में अवश्य निवेश कर सकते हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी

3 साल में आया 20000% का जबरदस्त उछाल

पिछले तीन वर्षों में एराया लाइफस्पेसेज के शेयर में 20,753 प्रतिशत गजब की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी के शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ के रिटर्न प्रदान किया है। वर्ष 2021 की बात करें तो शेयर उस समय अगस्त के अंत में 7.40 पर दिखाई दे रहे थे और आज उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके अतिरिक्त पिछले दो साल में शेयर में 18695 प्रतिशत की तीव्रता आई है।

यह भी पढ़ें- Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने ली जबरदस्त उड़ान! जानें क्या है वजह?

एक साल में 6300% की बढ़ोतरी

Eraaya Lifespaces ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जिससे इनके कई निवेशक तो करोड़पति भी बन गए हैं। इसने एक वर्ष में 6370 प्रतिशत वृद्धि करके यह रिटर्न प्रदान किया है। आपको बता दें पिछले वर्ष 13 सितंबर के दिन यह शेयर 23.85 रूपए पर कारोबार कर रहें थे। और आज यह शेयर 1,543.05 रूपए की कीमत पर पहुंच गए हैं।

इस वर्ष अभी तक कम्पनी के शेयर में करीबन 1227 की वृद्धि का दर्ज की गई है। इस वर्ष जनवरी के प्रारम्भ में इनकी शेयर की कीमत 1,16.25 रूपए पर थी। और आज यह अपनी मौजूदा कीमत पर पहुंच गए हैं। पिछले छह महीने में स्टॉक में 386 प्रतिशत का उछाल आ गया है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 2.84KCr रूपए पर पहुंचा हुआ है। पिछले एक साल में इसका हाई लेवल 1,543.05 रूपए तथा लो लेवल 23.85 रूपए रहा है।

Leave a Comment