EV Stock: बीतें कुछ दिनों से Mercury Ev-Tech Ltd के शेयर, शेयर बाजार में धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहें हैं। मंगलवार के दिन इस शेयर में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। और कल, बुधवार को यह सहरे 121.40 रूपए पर क्लोज हुआ था। आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को यह सहरे 123.75 रूपए पर ओपन हुआ लेकिन कुछ देर पश्चात शेयर गिरने लगे और यह 116 रूपए पर पहुंच गए।
शेयर अब लाल निशान पर कारोबार कर रहा है 12:33 pm पर यह 116.95 रूपए पर 3.67 प्रतिशत गिरावट के साथ पहुंचा हुआ है। लेकिन इसके प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक निवेशकों को ताबतोड़ रिटर्न दे चुका है।
क्या करती है कम्पनी?
मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक भारतीय व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की कम्पनी है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी। यह कम्पनी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बस का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही यह 2W और 3W लिथियम-आयम बैटरी के निर्माण के कार्य कर भी लगी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कम्पनी के उत्पादों का इस्तेमाल गोल्फ कोर्स और रिसोर्ट क्षेत्रों में किया जाता है। कम्पनी को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से अनुमति मिल गई है जिसके तहत कम्पनी दो इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल बेच सकती है। पहले कम्पनी का पुराना नाम मर्करी मेटल्स लिमिटेड था।
कम्पनी का पश्चिम बंगाल में होगा विस्तार
हाल ही में मर्करी ईवी-लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत पश्चिम बंगाल में अपने व्यापार को मजबूत किया जाएगा। आपको बता दें इसके लिए कम्पनी ने हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड से 70 प्रतिशत की ही हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसकी लागत करीबन 3.5 मिलियन रूपए की है।
कम्पनी पश्चिम बंगाल के बाजार में अपने कारोबार का नेटवर्क बढ़ाने वाली है। कम्पनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने पास जोड़ पाएगी और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकेगी।
जानकारी के लिए बात दें हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के तरह की नवप्रर्वतक कम्पनी है इसकी स्थापना वर्ष 2022 में की गई है। यह इलेक्ट्रिकल थ्री व्हीलर वाहनों का उत्पादन करती है। इसका लगभग 56.6 लाख रूपए का मजबूत कारोबार है।
यह भी पढ़ें- IRFC Share Price: 1 महीने से लगातार गिर रहा शेयर, 217 से गिरकर आ गया इतने पर, जानें
शेयर का प्रदर्शन
आज के दिन की बात करें तो यह शेयर लाल निशान पर आ गया है। 12:33 pm पर इसकी कीमत 116.95 रूपए पर पहुंच गई है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 143.80 रूपए रहा है। वहीं इसका लो लेवल 44.02 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 2.05KCr रूपए हो गया है।
पिछले पांच सालों में शेयर 35,000 प्रतिशत की भारी तेजी के साथ बढ़ गया है। इस अवधि में यह शेयर 35 पैसे पर कारोबार करता था जो की आज 116 रूपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर चुके हैं।