Zen technologies stock: शेयर बाजार में गुरुवार, 9 अक्टूबर के दिन जेन टेक्नोलॉजीज कम्पनी के स्टॉक धमाल मचाते नजर आए हैं। इस शेयर ने कल के दिन 10 प्रतिशत की वृद्धि की है जिससे इसकी कीमत 1,935.90 रूपए हो गई है। आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई पीएलआई योजना को शुरू करने की घोषणा कर दी है जिस वजह से इस कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। क्योंकि यह एक ड्रोन बनाने वाली कम्पनी है।
सरकार के इस योजना के बाद निवेशकों ने जेन लिमिटेड के शेयर को भारी मात्रा में ख़रीदा है। इससे पहले बुधवार के दिन भी यह शेयर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर बढ़ गया है। आइए सरकार द्वारा जारी की जाने वाली इस ड्रोन योजना के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर
लॉन्च होगी नई योजना
सरकार देश के प्रोत्साहन के लिए नई पीएलआई योजना को शुरू करने की योजना बना रही है। बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, श्री वुमलुनमंग वुआलनाम ने इस पीएलआई योजना बनाने की घोषणा की है। आपको बता दें पहली जो पीएलआई योजना आई थी वह 2021 में जारी हुई थी जो की तीन सालों तक चली थी। यानी की इस योजना के तहत तीन सालों तक काम किया गया जिसमें 120 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे। अब सरकार फिर से 2024 में नई पीएलआई योजना शुरू करने वाली है।
नमो ड्रोन दीदी योजना
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की भारत सरकार एक नई ड्रोन योजना शुरू करने जा रही है जिसका नाम नमो ड्रोन दीदी योजना रखा गया है। सरकार योजना के तहत देश की ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन देने का कार्य करेगी। 15,000 ड्रोन दिए जाएंगे। हालांकि कई ड्रोन महिलाओं को पहले ही दे दिए गए हैं। जल्द ही 3,000 ड्रोन और खरीदें जाएंगे जो अन्य महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे।
पहली योजना थी जटिल
पहली योजना के बारे में चर्चा करते हुए नागर विमानन सचिव ने कहा की पहली ड्रोन पीएलआई योजना में जो स्टार्टअप्स एवं MSME के लिए कई प्रोसेस जटिल था। इसे नई योजना में सुधारा जाएगा। ड्रोन नागरिक उपयोग, सुरक्षा एवं अवैध उपयोग के क्षेत्र में बांटा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह कहा इसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके क्योंकि इससे कार्य में ड्रोन क्षेत्र में बाधा आ सकती है।
यह भी पढ़ें- इस कम्पनी को झुनझुनवाला ने बेचे 45 लाख शेयर, एक्सपर्ट ने कहा ₹130 जा सकता है शेयर!
शेयर का वित्तीय प्रदर्शन
अभी के समय में शेयर की मौजूदा कीमत 1,935.90 रूपए पर पहुंच गई है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 1,970 रूपए और लो लेवल 650 रूपए रहा है। वृद्धि होने के कारण कम्पनी का मार्केट कैप 17.40KCr रूपए हो गया है।